इंदौर। पिछले दिनों द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में नशे के व्यापार को लेकर बदमाशों ने खुलेआम गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला. उसके बावजूद भी क्षेत्र में बदमाशों का आतंक कम होते नजर नहीं आ रहा है. बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. रविवार रात को एक बार फिर से बदमाशों ने क्षेत्र के सूर्य देव नगर में कई घरों के बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की.
बारिश के कारण आवाज नहीं आई : बताया जा रहा है कि रविवार देर रात बारिश होने के कारण लोग घरों के अंदर थे. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. बारिश के कारण घरों में सो रहे लोगों को आवाज नहीं आई. जब लोग सुबह उठे तो देखा कि घर के बाहर वाहनों के शीशे फूटे हैं. इसके बाद इसकी सूचना द्वारकापुरी थाने पर दी गई. दरअसल, द्वारकापुरी क्षेत्र में बदमाश लगातार विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिस कारण थाने की पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं तो वही पिछले दिनों जो घटना हुई थी, उसमें एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड भी किया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों को चिह्नित करना शुरू : पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा जाएगा. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि रहवासियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आमतौर पर इस तरह की वारदातों को इंदौर शहर की बर्थडे गैंग द्वारा अंजाम दिया जाता है. पहले भी बर्थडे गैंग ने शहर में इसी तरह से कई गाड़ियों के कांच फोड़कर युवक का बर्थडे बनाया था.