इंदौर। पुलिस के द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों पर धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आजाद नगर क्षेत्र में दो तस्करों को 34 ग्राम ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी हुई है.
तस्करों के पास मिली 34 ग्राम ब्राउन शुगरः जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सूरज और किशन को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली तो पास से 34 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजस्थान के आस-पास के गांव से ब्राउन शुगर लाकर उन्हें सस्ते दामों में शहर में बेचते थे. इसके अलावा वे क्षेत्र में मौजूद रेस्टोरेंट और पबों में भी ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त की है.
क्राइम से जुड़ी खबरें.... |
पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तारः इस मामले में एसीपी आशीष पटेल ने कहा कि "ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई. उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों की निशानदेही हो सकती है."