इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में लूट के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने जब इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया तो हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है. समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ करने में जुटी हुई है, वहीं उनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.
युवक के साथ मारपीट और लूट: पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है. विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सयाजी होटल के पास एक शख्स के साथ तीन आरोपियों ने चाकू मार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धर पकड़ शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने राज यादव, ओम प्रकाश मालवीय और एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
समलैंगिक संबंध को लेकर विवाद: पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी ने उनके नाबालिग दोस्त के साथ पहले समलैंगिक संबंध बनाएं थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि फरियादी LGBTQ कम्यूनिटी से है. संबंध बनाने के बाद नाबालिग आरोपी ने अपने दो साथियों राज यादव और ओम प्रकाश मालवीय को भी फरियादी से संबंध बनाने के लिए बुला लिया. लेकिन इसी दौरान फरियादी ने उन दोनों के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर नाबालिग और उसके दो दोस्त नाराज हो गए और उन्होंने फरियादी के साथ मारपीट कर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसका मोबाइल और नगद रुपए लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस से की. विजयनगर पुलिस ने इस पूरे ही मामले में कुछ ही घंटे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल, नगद रुपया भी पुलिस ने जब्त किया है. वहीं उनके आपराधिक रिकार्ड को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है. विजयनगर थाने के थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि ''मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.''