इंदौर। इन्दौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद क्राइम ब्रांच एक्टिव है. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तलाशी के दौरान 3 पिस्टल 1 देशी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए हैं.
हथियारों की तस्करी करना स्वीकारा : बता दें कि इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी करने वालो पर लगातार नजर रख रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने राऊ क्षेत्र से 2 आरोपियों को 3 पिस्टल,1 देशी कट्टा और 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इंदौर के आसपास के जिलों में भी हथियारो की तस्करी करना स्वीकार किया है.
दोनों शातिर अपराधी हैं : क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शाहरुख और उमर दोनों पुराने अपराधी हैं. इन पर मारपीट और अन्य अपराध दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने कहां हथियार सप्लाई किये हैं और कितने किये हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुछ और आरोपियों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है.
(Indore crime branch seized illegal weapons) (3 Pistols seized from two miscreants)