इंदौर । शहर की क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों दो भू माफियाओं को गिरफ्तार किया था, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. एक भू-माफिया की रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, वहीं दूसरे से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के विदेशी कांटेक्ट खंगाले जा रहे हैं. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले भू-माफिया चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन को गिरफ्तार किया था.
दोनों आरोपियों ने करोड़ों रुपए के प्लाट से संबंधित धोखाधड़ी की थी. कई लोगों ने मामले की शिकायत की थी, जिस पर दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें आरोपियों ने कई तरह के मामलों का खुलासा किया है, जिसकी आने वाले समय में जांच की जाएगी. हैप्पी धवन की रिमांड का समय खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी चंपू अजमेरा से अभी भी पुलिस कई मामलों में पूछताछ कर रही है. चंपू अजमेरा के विदेशी कांटेक्ट भी खंगाले जा रहे हैं.
चंपू अजमेरा इस दौरान नेपाल में रहा और नेपाल में उसकी मदद किन लोगों ने की इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है. फरारी के दौरान चंपू अपने नजदीकी लोगों से लगातार संपर्क में बना रहा, वह अपने परिजनों से बात भी करता था. जिन लोगों ने फरारी के दौरान चंपू की मदद की उनकी डिटेल भी खंगाली जा रही है. फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.