इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पूर्व कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शौक पूरे करने के लिए लोगों को फोन कर पैसों के लिए धमकाता था.
कांग्रेस नेता सत्य नारयण पटेल ने पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि कोई व्यक्ति उन्हें फोन कर लगातार धमका रहा है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस ने आरोपी राजरतन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बदमाश आजाद नगर में रहने वाला है. कई लोगों को इस तरह से फोन पर धमकी देकर पैसे की डिमांड कर चुका है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी राजरतन बारहवीं तक पढ़ा है. वह मार्शल आर्ट की कोचिंग चलाता है और खुद को जुर्म की दुनिया का गॉडफादर बताने वाला ही फोन कर लोगों को धमकी देता है. पुलिस ने बताया कि पहली बार इस आरोपी ने नर्मदा प्रोजेक्ट के एक अधिकारी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी और 25 लाख की फिरौती मांगी थी. साथ ही चिड़ियाघर के अधिकारी को भी फोन कर फिरौती की मांग करते हुए धमका चुका है. इसी तरह कई बार वह इस तरह की धमकियां दे चुका है. बता दें बदमाश ने कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल को मोबाइल से 50 लाख रुपए की फिरौती और जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.