इंदौर। क्राइम ब्रांच ने इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से लिस्टेड बदमाश मौसम मराठा उर्फ लखन को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर क्राइम ब्रांच को आरोपी मौसम मराठा द्वारा इलाके में दहशत फैलाने की सूचना मिल रही थी. मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने बदमाश मौसम मराठा की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी ने इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार एक्टिवा और एक टीवीएस स्पोर्टस मोटर साइकिल बरामद की है.
वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इन्दौर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों के बारे पता लगाया जा सके.