ETV Bharat / state

Charas Smuggler Arrest: बिहार का तस्कर नेपाल से चरस लाकर कर रहा था इंदौर में सप्लाई, क्राइम ब्रांच ने 5 किलो माल के साथ दबोचा

इंदौर क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बिहार के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल से चरस लाकर इंदौर सहित अन्य शहरों में सप्लाई करता था. पुलिस ने तस्कर से 5 किलो चरस भी बरामद की है.

smuggler arrested with 5 kg charas in indore
5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 4:33 PM IST

5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने अवैध तरीके से चरस की तस्करी करने वाले बिहार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से 5 किलो के आसपास चरस भी पुलिस ने जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन लाखों रुपए आकी जा रही है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्दी मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.

5 किलो चरस बरामद: जानकारी के अनुसार, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बिहार का एक आरोपी नथनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर इंदौर में सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्य करते हुए आरोपी नथनी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5 किलो से अधिक की चरस बरामद की है. जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है.

Also Read:

नेपाल से लाता था मादक पदार्थ: पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह मुख्यतः नेपाल से कुछ लोगों से चरस को लेकर आता था और उसे इंदौर सहित अन्य शहरों में सप्लाई कर देता था. इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि ''चरस सप्लाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ करने में जुटी है. जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.'' बता देंकि इस पूरी कार्रवाई को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जिसके चलते पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के साथ ही बिहार व अन्य जगहों से उसके संबंधों को खंगालने में जुटी हुई है.

5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने अवैध तरीके से चरस की तस्करी करने वाले बिहार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से 5 किलो के आसपास चरस भी पुलिस ने जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन लाखों रुपए आकी जा रही है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्दी मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.

5 किलो चरस बरामद: जानकारी के अनुसार, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बिहार का एक आरोपी नथनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर इंदौर में सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्य करते हुए आरोपी नथनी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5 किलो से अधिक की चरस बरामद की है. जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है.

Also Read:

नेपाल से लाता था मादक पदार्थ: पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह मुख्यतः नेपाल से कुछ लोगों से चरस को लेकर आता था और उसे इंदौर सहित अन्य शहरों में सप्लाई कर देता था. इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि ''चरस सप्लाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ करने में जुटी है. जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.'' बता देंकि इस पूरी कार्रवाई को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जिसके चलते पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के साथ ही बिहार व अन्य जगहों से उसके संबंधों को खंगालने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.