इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में फिर एक वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैक मेलिंग करने का मामला सामने आया है. खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले आईटी इंजीनियर का न्यूड वीडियो बनाकर हजारों रुपए ठग लिए. फिलहाल पूरे ही मामले में फरियादी ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटे हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला: फरियादी अपने वकील के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहां बंगाली चौराहे पर रहने वाला आईटी इंजीनियर अपने वकील के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने पहुंचा. उसने बताया कि ''कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. जिसके बाद युवक को व्हाट्सएप पर कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया गया. जिसके बाद एक बदमाश दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उसे डराया, धमकाया और रुपयों की मांग की.फरियादी ने घबरा कर आरोपी को हजारों रुपए भी ट्रांसफर कर दिए.''
वीडियो वायरल करने की धमकी: पैसे देने के बाद भी आरोपी लगातार पैसों की मांग करते रहे. जब युवक को यह लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है, तो उसने एक वकील से संपर्क किया और पुलिस को शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि ''आरोपियों ने अभी तक उससे तकरीबन 36 हजार रुपये ले लिए. लेकिन लगातार आरोपियों के द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर लगातार पैसों की डिमांड की जा रही है.''
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई: फिलहाल इस पूरे ही मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि "पूरे मामले में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है और उस हेल्प देश के माध्यम से पीड़ितों की सुनवाई की जाएगी. इस तरह की कोई पर्सनल शिकायत करना चाहता है तो वह डायरेक्ट मुझे बंद लिफाफे में शिकायत कर सकता है. उसकी शिकायत गोपनीय रखी जाएगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."