इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर थाने के सामने रिमझिम क्लब एंड रिसॉर्ट के मालिक कौस्तुभ सिंगारे द्वारा फर्जी फायर एनओसी पर आबकारी विभाग से लाइसेंस लिया गया है. पुलिस ने जांच के बाद बार के संचालक कौस्तुभ सिंगारे को हिरासत में लिया. बता दें कि कौस्तुभ सिंगारे पर पहले भी कई तरह के अपराध दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने जब उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला तो छह गंभीर अपराध उसके ऊपर दर्ज मिले. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि इसके खिलाफ पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है.
गुंडागर्दी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार : इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं उत्पात मचाने वाले आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया. आरोपी नशे के आदी हैं. अत्यधिक नशा करने के कारण उन्होंने इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया. मामले के अनुसार कार सवार पांच युवकों ने ढाबे पर और राह चलते लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. तेजाजी नगर पुलिस ने जनता की मदद से 3 बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश जारी. पुलिस बदमाश आयुष, आदित्य और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से 2 बदमाश फरार हो गए. विकास शर्मा, जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Indore Crime News 12 वीं पास युवक बना फर्जी TT, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से धोखाधड़ी
प्रोडक्ट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में प्रोडक्ट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फरियादी ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के अनुसार प्रोडक्ट बेचने के नाम पर फरियादी से पैसे ले लिए और प्रोडक्ट भी नहीं भेजा. पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में दोनों पक्षों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद प्रोडक्ट की जब्ती की जाएगी. उसके बाद पूरा मामले का खुलासा होगा. इस मामले में डीसीपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.