इंदौर। केरल, पंजाब और अन्य राज्यों से कोरोना संक्रमण के कई केस सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी लगातार सामने आ रहे हैं. इंदौर में बीते 1 महीने में भी करीब 6 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से तीन मरीज अभी भी एक्टिव हैं. जबकि तीन अन्य आइसोलेशन में रहने के बाद अब सामान्य हैं. इधर लगातार मरीजों के सामने आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. लिहाजा अब जिले में करीब एक दर्जन अस्पतालों में आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कोरोना को लेकर केंद्र की गाइडलाइन के तहत सुरक्षा और बचाव के निर्देश जारी किए गए हैं.
केंद्र की गाइडलाइन पालन करने का फैसला: बीते दिनों इंदौर में मालद्वीप से आए दो लोगों को कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद शहर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब 6 तक पहुंच गया है. जो मरीज संक्रमित पाए गए हैं. उनमें तीन महिला और तीन पुरुष हैं. जिनमें से तीन मरीज अभी भी एक्टिव स्थिति में हैं. जबकि तीन को आइसोलेशन में रखे जाने के बाद छुट्टी दे दी गई है. इधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है 'संबंधित मरीजों को गंभीर किस्म का संक्रमण नहीं है. हालांकि शहर में लगातार सामने आ रहे मरीजों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अब संक्रमण को लेकर केंद्र की गाइडलाइन का पालन करने का फैसला किया है.
यहां पढ़ें... |
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा: जिले में साढ़े 500 बेड चिन्हित किए जाने के बाद ऑक्सीजन के अलावा आईसीयू एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है. इसके अलावा इन्फ्लूएंजा और अन्य सर्दी खांसी के मरीज की जांच के लिए भी RTPCR सेंटर तैयार किए गए हैं. जिनमें 6 शहरी और 6 ग्रामीण इलाकों में मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल किसी भी मरीज को घातक संक्रमण नहीं है, लेकिन फिर भी इनके सैंपल राज्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं.