इंदौर। शहर में लगातार शादी के झांसे देकर दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला एमआइजी थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि घर के पास ही रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती थी. उसका युवती के घर आना-जाना था. कुछ दिनों बाद जब युवती घर में अकेली थी तो युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. कई बार युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से मना कर दिया. इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
धोखाधड़ी का केस दर्ज : विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अंशुल नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता किसी मामले में आरोपी हैं और इसी का फायदा उठाकर पिछले दिनों कुछ लोग उनसे मुलाकात करने के लिए आए. पिता को राहत पहुंचाने की बात कहते हुए उनसे मोटी रकम ऐंठ ली. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि मुस्कान और समीर नामक व्यक्तियों द्वारा पुलिस से जान पहचान होने की बात कहकर ब्लैकमेलिंग की गई है. इस मामले में डीसीपी सूरज उपाध्याय का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नाबालिग को दिल्ली से लाई पुलिस : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक नाबालिग अपने घर से गायब हो गया. पिता को अज्ञात नंबर से फोन आया कि दिल्ली में एक बोरे में उनके बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली है. इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस को की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बच्चे को 24 घंटे बाद सही सलामत खोजकर पिता के सुपुर्द किया. पुलिस की टीम दिल्ली से 14 वर्षीय नाबालिग को इंदौर सही सलामत लाई. थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग को तलाशा गया.