इंदौर। कांग्रेस का आरोप है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के कारण सीमा पर हजारों सैनिकों ने अपनी जान दी है. भारतीय सैनिक परिवार आज भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की त्रासदी झेल रहे हैं. ऐसी स्थिति में 4 मई को गोवा में होने जा रही एससीयू मीट में भुट्टो को ना तो बुलाया जाना चाहिए था और ना ही उन्हें यहां एंट्री भी दी जानी चाहिए. कांग्रेस के शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया भारत के सबसे बड़े दुश्मन हजारों मां के लालों को शहीद करने वाले दुश्मन देश पाकिस्तान को कैसा सद्भाव दिखा रही है मोदी सरकार.
4 मई को गोवा आएंगे पाक विदेश मंत्री : कांग्रेस नेता का कहना है कि गोवा में 4 मई को विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का दौरा एससीओ की मीटिंग के तहत है. इस दौरे से देश के 140 करोड़ देशवासियों के मन में बड़ी पीड़ा है. हमारे सैनिक जो सीमा पर देश की रक्षा करते हैं, उनके सैनिक परिवार भी मन ही मन ऐसे दुश्मन देश के विदेश मंत्री के भारत आने से दुखी होंगे. एक तरफ तो मोदी सरकार दुश्मनों को लाल आंखें दिखाने और 56 इंच का सीना दिखाने की बात करती है, दूसरी ओर पाकिस्तान जैसे देश के विदेश मंत्री को भारत में आमंत्रित करती है. मोदी सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो जरदारी के पोस्टर इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पोस्टर में ये लिखा : पोस्टर में लिखा "नो एंट्री इन इंडिया बिलावल भुट्टो जरदारी". कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 4 मई को होने वाले एससीओ के सम्मेलन में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के दौरे को तत्काल निरस्त करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. खंडेलवाल ने कहा कि भारत देश के लोग आज भी पुलवामा, उरी को नही भूले है और ना जाने ऐसी कितनी घटनाएं हैं, जिसका जिम्मेदार पाकिस्तान है. मगर आतंकवाद के मुद्दे पर दिखावा करने वाली केंद्र सरकार अब सब भूल गई है. इसलिए कांग्रेस ने सड़को पर पोस्टर लगाए हैं.