ETV Bharat / state

Indore News: CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार - इंदौर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल को विजय नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. बता दें आरोपी ने एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी.

Indore Congress leader arrested
CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:27 PM IST

CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार

इंदौर। इसी सप्ताह कांग्रेस की सभा में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल द्वारा सीएम शिवराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था. बीजेपी नेताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं कांग्रेस की सभा में शामिल अन्य नेताओं ने इस टिप्पणी से किनारा कर लिया.

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या जमा होकर डीसीपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम प्रकरण दर्ज किया और रात में कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर पटेल को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, विजय नगर थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे के पास कांग्रेसियों द्वारा बिना अनुमति सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी की.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी से पूछताछ जारी : इसके बाद जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ डीसीपी कार्यालय पहुंचे. जहां पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी कांग्रेस नेता का कहना है कि उसने आक्रोश व्यक्त करने के लिए इस तरह की बातों का जिक्र किया था. बता दें कि इस सभा के मुख्य आयोजक ने भी ऐसी गलत टिप्पणी की आलोचना की थी.

CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार

इंदौर। इसी सप्ताह कांग्रेस की सभा में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल द्वारा सीएम शिवराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था. बीजेपी नेताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं कांग्रेस की सभा में शामिल अन्य नेताओं ने इस टिप्पणी से किनारा कर लिया.

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या जमा होकर डीसीपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम प्रकरण दर्ज किया और रात में कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर पटेल को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, विजय नगर थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे के पास कांग्रेसियों द्वारा बिना अनुमति सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभद्र टिप्पणी की.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी से पूछताछ जारी : इसके बाद जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ डीसीपी कार्यालय पहुंचे. जहां पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी कांग्रेस नेता का कहना है कि उसने आक्रोश व्यक्त करने के लिए इस तरह की बातों का जिक्र किया था. बता दें कि इस सभा के मुख्य आयोजक ने भी ऐसी गलत टिप्पणी की आलोचना की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.