इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, उसको लेकर दोनों ही पार्टियां अलग-अलग तरह से तैयारियों में लग चुकी हैं. वहीं, गर्मी को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में पानी की भी किल्लत आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड 1 में बीजेपी नेता पानी की सप्लाई करवा रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस के क्षेत्रीय पार्षद ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पानी की सप्लाई को लेकर विवाद: पूरा मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है. हीरा नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी के नेता कपिल पाठक कांग्रेस के पार्षद राजू भदौरिया के वार्ड में पानी की बंटवा रहे थे. जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय पार्षद राजू भदौरिया को लगी तो वह क्षेत्र में पहुंचे और बीजेपी नेता कपिल पाठक को पानी बांटने से मना कर दिया, जिस पर दोनों में जमकर विवाद हुआ. उसके बाद कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता कपिल पाठक की पिटाई कर दी. बीजेपी नेता कपिल पाठक ने पूरे मामले की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी. हीरानगर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
विवादों में रहते हैं कांग्रेस पार्षद: बता दें कि निगम चुनाव के दौरान भी राजू भदौरिया ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था. जिसके चलते पार्षद प्रत्याशी की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्षद ने बीजेपी नेता की पिटाई की है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के पार्षद के खिलाफ किस तरह से मोर्चा सम्भालते हैं. वहीं पुलिस ने उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.