इंदौर। हाल ही में घोषित की गई कांग्रेस कार्यकारिणी के बाद इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भारी विवाद और गहमागहमी का माहौल है. स्थिति यह है कि नाम घोषित किए जाने के बावजूद भी पार्टी नेताओं के विरोध के चलते उक्त पद को होल्ड करना पड़ा है. इतना ही नहीं अब यह जिम्मेदारी पार्टी के स्थानीय प्रभारी को अस्थाई तौर पर दी गई है. हालांकि पद के लिए लॉबिंग में जुटे दावेदार पद पर अपने दावे जता रहे हैं. फिलहाल इंदौर का राजनीतिक तापमान इसके चलते सर्दी में भी चढ़ा हुआ है और नेताओं की बयानबाजी और पैतरों में कमी नहीं आ रही.
होल्ड पर नए कांग्रेस शहर अध्यक्ष: इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की सीट को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के समर्थकों ने अरविंद बागड़ी के नए शहर अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुतला दहन किया था. इसपर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नाराजगी जताई थी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए प्रदेश प्रभारी द्वारा अरविंद बागड़ी को फिलहाल शहर अध्यक्ष पद के लिए होल्ड पर रख दिया है.
अग्रवाल समाज में आक्रोश: अब अरविंद बागड़ी को होल्ड पर रखे जाने का विरोध शुरू हो गया है. अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति ने बागड़ी के समर्थन में प्रेसवार्ता कर फैसले पर नाराजगी जताई है. अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति इंदौर के अध्यक्ष राजेश बंसल सहित तमाम पदाधिकारी निजी होटल में जुटे. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, अरविंद बागड़ी को शहर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करना और फिर कुछ घंटे बाद होल्ड पर रखने के आदेश से अग्रवाल समाज में आक्रोश है.
MP Politics कांग्रेस व बीजेपी नेताओं के बीच अब यात्रा पॉलीटिक्स, बयानबाजी हुई तेज
अरविंद बागड़ी ने कहा मुझे बदनाम कर रहे: मीडिया से चर्चा के दौरान अरविंद बागड़ी ने कहा, पिछले 35 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं और कई मौकों पर मैंने पार्टी के लिए तन मन धन के साथ काम किया है. बावजूद इसके कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता जो पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के समर्थक हैं, उनके द्वारा इस तरह का कृत्य किया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है. वहीं अरविंद बागड़ी को कांग्रेसी कार्यकर्ता फूल छाप कांग्रेसी बताते हैं. इस पर उन्होंने कहा, मैं समाज के विभिन्न पदों से भी जुड़ा हूं और समाज के हित में मैं कई कार्यक्रमों में शिरकत करता हूं. ऐसे में कुछ कांग्रेसी फोटो लेकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.