इंदौर। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी. उस दौरान पति बेंगलुरु में ही रहता था. शादी के कुछ दिनों बाद ही अचानक आबूधाबी यूएई चले गए. वहां पर मल्टीनेशनल कंपनी में कामकाज शुरू कर दिया. इस दौरान वह अपने साथ मुझे भी ले गए. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि शादी के दूसरे दिन पति अलग-अलग तरह से उसके साथ संबंध बनाता था. आबूधाबी ले जाकर तो वह रोजना इसी प्रकार के कृत्य करता रहा. जब वह विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.
पति से परेशान होकर भारत आई : परेशान होकर पीड़िता आबूधाबी से अपने पति को छोड़कर वापस अपने मायके इंदौर आ गई. यहां पर पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने भी पति एवं सास, ससुर को समझाइश दी, लेकिन उसके बाद भी पति और सास-ससुर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.
महिला पहुंची थाने, कहा मुझे मेरे पति से बचाओ! अननैचुरल सेक्स और गंदी हरकतों से परेशान हूं
कई धाराओं में केस दर्ज : खजराना थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनीषा डांगी ने पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं सास -ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.