इंदौर। सांवेर निवासी आत्माराम जाटव ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर इलैया राजा टी को बताया कि इंदौर जिले में 19 शिक्षक फर्जी डीएड और बीएड की मार्कशीट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं. जिनकी उनके द्वारा काफी समय पूर्व दस्तावेज के साथ शिकायत की गई थी. 19 फर्जी शिक्षकों में से पहले ही 3 लोगों पर निष्कासन की कार्रवाई भी की जा चुकी थी. हालांकि विभाग ने किसी के खिलाफ भी एफआईआर की कार्रवाई नहीं की.
भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी : उन्होंने कहा कि 56 लोग अभी भी लिस्ट में हैं. जो फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे हैं. जनसुनवाई में आई इस गंभीर शिकायत पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात की है. हालांकि जिला शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति से असंतुष्ट आत्माराम जाटव ने जिला प्रशासन को आगामी दिनों में परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा जरूरतमंद युवाओं को वास्तविक डिग्री के आधार पर भी नौकरी नहीं मिल पा रही है और शिक्षा विभाग के अधिकारी भ्रष्ट और फर्जी डिग्री धारियों को मिलीभगत करके संरक्षण देने में जुटे हुए हैं.