इंदौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने कई तरह की घोषणाएं मंच पर से की थी. इसको लेकर आज चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी की शिकायत की गई है. वहीं पूरे ही मामले में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग किस तरह से एक्शन लेता है. Priyanka Gandhi's Complaint to Election Commission
![Priyanka Gandhi complaint to Election Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-10-2023/19759040_das.jpg)
![Priyanka Gandhi complaint to Election Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-10-2023/19759040_ewq.jpg)
प्रियंका गांधी से मंच से की घोषणाएं: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने की है. बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश दौरे पर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कई तरह की घोषणाएं मंच से की थी. जिसमें मंडला में उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ''बच्चों को ₹500 से ₹1500 रूपये दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि यह रुपए प्रत्येक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाएंगे.''
चुनावी आयोग ने एक्सेप्ट की शिकायत: इसको लेकर आज इंदौर चुनाव आयोग को एडवोकेट पंकज वाधवानी के द्वारा एक शिकायत की गई है जिसे चुनाव आयोग ने एक्सेप्ट कर लिया है और इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में चुनाव आयोग प्रियंका गांधी के खिलाफ एक्शन ले सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव होना है उसको लेकर आचार संहिता सख्ती से लागू की गई है और किसी भी तरह से जनता को बीच जाकर सभा को संबोधित करते हुए किसी भी राजनीतिक दल को घोषणा करने पर सख्त मनाई है. लेकिन प्रियंका गांधी ने जिस तरह से घोषणा की है उसके कई अनुमान लगाया जा सकते हैं.