इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए शहर के सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों सहित निगम, विभागों के कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि इस आदेश में आधे कर्मचारियों की उपस्थिति की ही अनुमति दी गई है.
साथ ही कार्यालय में समय-समय पर शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है. कार्यालय में काम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स का उपयोग भी करना अनिवार्य किया गया है. इस आदेश में कार्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति पूरी रखने के निर्देश भी हैं. आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है.
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण सभी सरकारी कार्यालयों को भी आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था. सरकारी कार्यालय खुलने के बाद अब शहर में आम जनता से जुड़े कामों को गति मिलेगी.