इंदौर। राज्य सायबर सेल के एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदक सुनील शर्मा को विभिन्न मोबाइल नंबरों से बातचीत कर सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनीयर प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक की राशि विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित करा ली गई. जांच पाया गया कि आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों एवं बैंक खातों में अवैध राशि के ट्रांजेक्शन्स हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में दी दबिश : इसके बाद पुलिस निरीक्षक रामसुमेर तिवारी की टीम को दिल्ली-एनसीआर में रवाना किया गया. जहां पहुंच कर टीम द्वारा आरोपियों की तलाश करने हेतु दबिश दी गई. आरोपी अंकित वर्मा , नीरज वर्मा, फैज अहमद व दो युवतियों को पकड़ा गया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि विदेश में आकर्षक पैकेज वाले जॉब दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए अपने खातों में स्थानांतरित कराए हैं. इस फर्जी कॉल सेंटर में कई लड़के-लड़कियां काम करते हैं. आरोपियों ने बताया कि कॉल करते समय हम लोग अपना नाम राहुल वर्मा, राहुल शर्मा, अविनाश व अन्य नामों का उपयोग करते थे.