इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के भंवरकुआं में जिस तरह से बस में आगजनी की घटना सामने आई, उसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बस पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए आती है. बस का ड्राइवर कपिल थोड़ी देर बाद बस से नीचे उतरता है. इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी जो बस में डीजल डाल रहा है उसके पास बस ड्राइवर कपिल जाता है लेकिन अचानक वहां से जलती हुई हालत में बस का ड्राइवर कपिल भागते हुए नजर आ रहा है. वहां पर थोड़ी देर बाद धुआं निकलने लगता है.
बस में मौजूद क्लीनर व अन्य लोग बस से उतरने लगते हैं. इसके बाद वहां पर मौजूद कुछ लोग और बस का एक अन्य ड्राइवर तुरंत बस को पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर ले जाते हैं और अचानक से आगजनी की घटना भीषण रूप धारण कर लेती है. झुलसी हुई हालात में बस ड्राइवर कपिल और हेल्पर रामकृष्ण को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, लेकिन ड्राइवर की चालाकी से जानहानि नहीं हुई.
कैस लगी बस में आग: बताया जा रहा है कि तेज धूप के कारण शॉर्ट सर्किट और पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने जब बस रुकी. उसी दौरान किसी तरह का कोई घटनाक्रम हुआ. उसी के कारण आग लगी. इस पूरे ही मामले में अब भवरकुंआ पुलिस जांच पड़ताल की बात कर रही है. ड्राइवर को लगा कि संभवत बस में शार्ट सर्किट हुआ है. धीरे-धीरे उसमें आग लगने लगी जैसे ही मामले की जानकारी ड्राइवर को लगी तो उसने बस को स्टार्ट कर पेट्रोल पंप से हटाया. उसे सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया.
पढ़ें ये भी खबरें... |
जांच पड़ताल कर रही पुलिस: इसी दौरान बस में बैठे तकरीबन 30 से 35 यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकाल दिया. ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने दमकल विभाग को पूरे मामले की सूचना दी और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू कर लिया. जब तक दमकल विभाग आगजनी की घटना पर काबू कर पाता तब तक पूरी बस खाक हो गई थी. बस में आग किन कारणों के चलते लगी इसके बारे में शुरुआती तौर पर किस तरह की कोई जानकारी नहीं आई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.