इंदौर/शिवपुरी। मध्य प्रदेश से लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आते रहती है. महू-इंदौर-खंडवा रोड पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, इसकी वजह से कई लोगों की मौत हो रही है. रविवार दोपहर एक बार फिर यहां भीषण सड़क हादसा हो गया. सिमरोल थाना क्षेत्र के गांव के पास ये हादसा हुआ, जहां एक तेज गति से जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई. हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है.
इंदौर में सवारियों से भरी बस पलटी: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई गांव के पास खंडवा की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि बस तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी, जिसकी चलते पलट गई. हादसे में 2 महिला यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. सिमरोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
-
#roadaccident
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर खंडवा मार्ग पर हादसा..
सवारी बस बाई ग्राम के पास पुलिया से नीचे गिरी
20 लोगो के घायल होने की खबर pic.twitter.com/HOUz4VA3hB
">#roadaccident
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) March 5, 2023
इंदौर खंडवा मार्ग पर हादसा..
सवारी बस बाई ग्राम के पास पुलिया से नीचे गिरी
20 लोगो के घायल होने की खबर pic.twitter.com/HOUz4VA3hB#roadaccident
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) March 5, 2023
इंदौर खंडवा मार्ग पर हादसा..
सवारी बस बाई ग्राम के पास पुलिया से नीचे गिरी
20 लोगो के घायल होने की खबर pic.twitter.com/HOUz4VA3hB
सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें,.... |
ट्रक चालक से बाइक सवार ने की बदसलूकी: गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर शराब के नशे में ट्रक चालक से बदसलूकी करने वाले बाइक सवार के खिलाफ यातायात प्रभारी ने वीडियो जारी कर चलानी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार फोरलेन पर बाइक सवार 2 लोगों ने शराब के नशे में एक ट्रक के आगे बाइक लगाकर उसे रोक दिया. इसके बाद ट्रक चालक के साथ बाइक सवारों ने मारपीट कर गाली गलौज भी की. मामले का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव को भेज दिया. यातायात प्रभारी ने वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसे थाने बुलाया. इसके बाद बिना लाइसेंस और हेलमेट के बाइक चलाने पर बाइक चालक का 1 हजार 250 रुपए का चलानी कार्रवाई की. इसके बाद यातायात प्रभारी ने सख्त लहजे में बाइक चालक को चेतावनी देते हुए कहा कि, आगे से अगर ऐसा कुछ किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.