ETV Bharat / state

Indore Bike Theft: 8 बाइक के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, शादी के लिए करते थे पैसा इकट्ठा - इंदौर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस ने 8 वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक फरार चल रहा है.

Indore Bike Theft News
इंदौर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:35 AM IST

इंदौर में बाइक चोरी का मामला

इंदौर: परदेशीपुरा पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 वाहन जब्त किए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं. इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से लगातार बाइक चोरी हो रही थीं. पिछले दिनों एक के बाद एक दो से तीन गाड़ियां चोरी हुईं. उसके बाद पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया है.

एक वाहन चोर फरार: आरोपी बल्लू मराठा अकाश उर्फ कालू ,राम उर्फ बिल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनका एक साथी अजय कंजर लगातार फरार चल रहा है. मूल रूप से देवास का रहने वाला है. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 8 बाइक बरामद की है. जो उन्होंने इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र और अन्य थाना क्षेत्रों से चुराना कबूल किया है. पुलिस चौथे आरोपी अजय उर्फ सत्तू कंजर की तलाश में जुटी हुई है. उसके पकड़े जाने पर पुलिस कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.

Also Read: अपराध से संबंधित अन्य खबरें

धरपकड़ तेज : परदेशीपुरा के थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने कहा कि परदेशीपुरा एरिया में बाइक की चोरी बढ़ी है. हमने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की. उसके बाद बाइक चोरी करने वाले आरोपी को धड़पकड़ तेज कर दी. जिसमें तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 8 बाइक जब्त किया है. एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी के निशानदेही पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.