ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान, पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी इंदौर पुलिस - राहुल गांधी को बम की धमकी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी को चिन्हित कर उसे पुलिस की निगरानी में ले लिया गया है और उसका प्रोफाइल भी जुटा लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

rahul gandhi bharat jodo yatra
राहुल गांधी को धमकी देने वाला हिरासत में
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 6:47 PM IST

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर धमकाने वाले मामले में इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं अब इस पूरे मामले में पुलिस पत्र के माध्यम से कुछ संदिग्धों तक पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्दी ही खुलासा करने की बात कर रही है.

राहुल गांधी को धमकी देने वाला हिरासत में

क्या है मामला: पिछले दिनों इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई दुकान पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक पत्र आया और पत्र को जब खोलकर देखा गया तो उसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री के दौरान बम धमाके की बात की कही गई थी. इसके पत्र में राहुल गांधी को राजीव गांधी तक भेज देने की बात लिखी थी, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मार देने की बात लिखी थी. पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की सूचना जूनी इंदौर पुलिस को दी थी, इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें विभिन्न जगहों पर जांच पड़ताल करने में भेजी थी.

उज्जैन में पोहा जलेबी, दाल बाफले से होगा राहुल गांधी का स्वागत, महाकाल दर्शन, क्षिप्रा आरती के बाद जैनमुनि का लेगें आशीर्वाद

किसने लिखा धमकी भरा पत्र: मामले की जांच में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर में पत्र में लिखे ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की, तो उसने उज्जैन के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. वहीं पुलिस जब उज्जैन के व्यक्ति के तक पहुंची तो उसके बारे में जानकारी लगी कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह लगातार इस तरह के पत्र लिखता रहता है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी तक पहुंच चुकी है और जल्द ही इस पूरे मामले में खुलासा करने की बात कर रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने भी इस बात की जानकारी दी है कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है. आरोपियों को पहचान लिया गया है. फिलहाल उनकी पहचान गुप्त रखी गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर धमकाने वाले मामले में इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं अब इस पूरे मामले में पुलिस पत्र के माध्यम से कुछ संदिग्धों तक पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जल्दी ही खुलासा करने की बात कर रही है.

राहुल गांधी को धमकी देने वाला हिरासत में

क्या है मामला: पिछले दिनों इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई दुकान पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक पत्र आया और पत्र को जब खोलकर देखा गया तो उसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री के दौरान बम धमाके की बात की कही गई थी. इसके पत्र में राहुल गांधी को राजीव गांधी तक भेज देने की बात लिखी थी, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मार देने की बात लिखी थी. पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की सूचना जूनी इंदौर पुलिस को दी थी, इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें विभिन्न जगहों पर जांच पड़ताल करने में भेजी थी.

उज्जैन में पोहा जलेबी, दाल बाफले से होगा राहुल गांधी का स्वागत, महाकाल दर्शन, क्षिप्रा आरती के बाद जैनमुनि का लेगें आशीर्वाद

किसने लिखा धमकी भरा पत्र: मामले की जांच में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर में पत्र में लिखे ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की, तो उसने उज्जैन के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. वहीं पुलिस जब उज्जैन के व्यक्ति के तक पहुंची तो उसके बारे में जानकारी लगी कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह लगातार इस तरह के पत्र लिखता रहता है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी तक पहुंच चुकी है और जल्द ही इस पूरे मामले में खुलासा करने की बात कर रही है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने भी इस बात की जानकारी दी है कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है. आरोपियों को पहचान लिया गया है. फिलहाल उनकी पहचान गुप्त रखी गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.