इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद बेलेश्वर मंदिर में जिस तरह से घटनाक्रम सामने आया, उसको लेकर पुलिस और प्रशासन अब जांच की बात जरूर कर रहा है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रहवासी संघ ने अलग-अलग समय पर इंदौर नगर निगम को शिकायत कर बावड़ी पर जिस तरह से निर्माण कार्य हुआ था उसे हटाने को लेकर शिकायतें की थीं. इंदौर नगर निगम ने भी संबंधित व्यक्ति को बावड़ी पर जिस तरह से निर्माण कार्य किया हुआ था उसको हटाने को लेकर अप्रैल 2022 से नोटिस जारी किए थे.
कई बार जारी किए जा जुके नोटिस: वहीं, जनवरी 2023 में भी इंदौर नगर निगम के अधिकारी ने नोटिस जारी कर निर्माण कार्य को हटाने की बात कही थी. लेकिन संबंधित व्यक्ति ने बावड़ी पर से निर्माण कार्य नहीं हटाए और उसी के कारण आज हादसे में तकरीबन 19 लोग घायल हो गए तो वहीं 35 लोगों की मौत हो गई. वहीं अभी भी कई लोग गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. निगम अधिकारी पीआर आरोलिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि ''वह लगातार संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य हटाने को लेकर बात कर रहे थे. लेकिन हर बार संबंधित लोग किसी न किसी तरह की कोई कानूनी जानकारी देकर नोटिस का जवाब दे देते थे''.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
रात होने के बाद भी रेस्क्यू जारी: तकरीबन 12 बजे इंदौर के जूनी इन्दौर क्षेत्र में मौजूद बेलेश्वर मंदिर में हादसा हुआ और उसके बाद से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. जहां अभी तक पुलिस और SDRF की टीम ने तकरीबन 19 लोगों को बचाकर निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया है. वहीं, 35 लोगों की बॉडी निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजी हैं. इसी के साथ रात हो जाने के बाद भी बावड़ी में गोताखोरों द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. अलग-अलग विभागों को अनुमान है कि जो अभी तक लापता है संभवत उनकी बॉडी बावड़ी में हो सकती है. प्रारंभिक तौर पर पानी निकालकर बॉडी को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे. लेकिन अब प्रशासन और अन्य विभागों ने गोताखोरों को बावड़ी के अंदर गोताखोरों को कूदाकर ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.