ETV Bharat / state

Indore Assembly Seat No.1 : कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला बोले- कैलाश विजयवर्गीय का घमंड तोड़ने के लिए पंजे पर वोट दें - कैलाश विजयवर्गीय का घमंड तोड़ें

इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के बीच कड़ा मुकाबला है. संजय शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि उन्हें जिताकर विजयवर्गीय का घमंड चूर-चूर करें. क्योंकि मैं जीतने के बाद आपके साथ रहता हूं.

Indore Assembly Seat No.1
कैलाश विजयवर्गीय का घमंड तोड़ने के लिए कांग्रेस के पंजे पर वोट दें
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:05 AM IST

इंदौर। शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक का चुनाव अब पूरे रंग में आ गया है. दोनों प्रत्याशी लगातार विभिन्न समाजों की बैठक लेकर एक-दूसरे को घेरने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला करते हुए कहा कि वह चार नंबर से लड़े. इंदौर के महापौर रहे. लेकिन एक नंबर विधानसभा सीट के लिए उन्होंने क्या किया. संजय शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के जीतने के बाद वह नहीं आएंगे बल्कि गुंडे बदमाश क्षेत्र में आएंगे.

जनता की सेवा ही लक्ष्य : संजय शुक्ला ने बैठक में मोजूद समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ एक दो गाड़ी चल रही हैं. मैं तो मोटरसाइकिल पर ही बैठकर निकल जाता हूं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय तो हेलीकॉप्टर की बात कर रहे हैं. मैं हेलीकॉप्टर खरीद सकता हूं लेकिन मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं. आज कैलाश विजयवर्गीय उनका ही अपमान कर रहे हैं, जिनके कारण मान सम्मान मिला. उनको सबक सिखाना चाहिए. मोदी जी हों या शिवराज और वह भी जनता के हाथ जोड़ते हैं लेकिन कैलाश जी क्या बोलते हैं कि मैं हाथ जोड़ने नहीं आया हूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिवार को बांटने का प्रयास : वहीं, भाजपा की लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई गोलू शुक्ला को उन्होंने टिकट दे दिया. परिवार में दो फाड़ करने का काम बीजेपी ने किया है. मेरा छोटा भाई गोलू शुक्ला वहां से चुनाव लड़ रहा. मेरा पूरा परिवार वहां काम करे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा परिवार तो मेरी विधानसभा क्षेत्र है. मैं 5 साल विधायक रहा लेकिन कभी किसी कार्य के लिए चंदा नहीं लिया क्योंकि अपन सब व्यापारी हैं. दो नंबर विधानसभा सीट में हर व्यापारी चंदे से परेशान है.

इंदौर। शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक का चुनाव अब पूरे रंग में आ गया है. दोनों प्रत्याशी लगातार विभिन्न समाजों की बैठक लेकर एक-दूसरे को घेरने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला करते हुए कहा कि वह चार नंबर से लड़े. इंदौर के महापौर रहे. लेकिन एक नंबर विधानसभा सीट के लिए उन्होंने क्या किया. संजय शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के जीतने के बाद वह नहीं आएंगे बल्कि गुंडे बदमाश क्षेत्र में आएंगे.

जनता की सेवा ही लक्ष्य : संजय शुक्ला ने बैठक में मोजूद समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ एक दो गाड़ी चल रही हैं. मैं तो मोटरसाइकिल पर ही बैठकर निकल जाता हूं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय तो हेलीकॉप्टर की बात कर रहे हैं. मैं हेलीकॉप्टर खरीद सकता हूं लेकिन मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं. आज कैलाश विजयवर्गीय उनका ही अपमान कर रहे हैं, जिनके कारण मान सम्मान मिला. उनको सबक सिखाना चाहिए. मोदी जी हों या शिवराज और वह भी जनता के हाथ जोड़ते हैं लेकिन कैलाश जी क्या बोलते हैं कि मैं हाथ जोड़ने नहीं आया हूं.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिवार को बांटने का प्रयास : वहीं, भाजपा की लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई गोलू शुक्ला को उन्होंने टिकट दे दिया. परिवार में दो फाड़ करने का काम बीजेपी ने किया है. मेरा छोटा भाई गोलू शुक्ला वहां से चुनाव लड़ रहा. मेरा पूरा परिवार वहां काम करे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा परिवार तो मेरी विधानसभा क्षेत्र है. मैं 5 साल विधायक रहा लेकिन कभी किसी कार्य के लिए चंदा नहीं लिया क्योंकि अपन सब व्यापारी हैं. दो नंबर विधानसभा सीट में हर व्यापारी चंदे से परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.