ETV Bharat / state

इंदौर में गर्ल्स गैंग का गदर! युवती के बाल खींचे, जमीन पर पटककर पीटा, अब 3 के खिलाफ केस दर्ज - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में यवती के साथ मारपीट करना 4 युवतियों को महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी किसी युवती की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 4 युवतियां एक युवती को लात घूंसे और बेल्ट से पीटते हुए दिख रही हैं.

Case Filed against 3 girls in indore
इंदौर 3 युवतियों के खिलाफ केस
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 6:15 PM IST

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में मौजूद एलआईजी तिराहे पर कुछ युवतियों द्वारा एक युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है, पुलिस आरोपी महिलाओं को सोमवार को थाने लेकर आई और उन्हें भविष्य में इस तरह के हमलों में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि 'आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील अधिनियम), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (धमकाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है'. (Indore Assault Between Girls)

इंदौर में युवती की पिटाई का वीडियो वायरल

लात-घूंसों से पीटा, मोबाइल तोड़ा: एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि 'कथित घटना चार नवंबर की सुबह करीब एक बजे शहर के एलआईजी चौराहे पर एक भोजनालय के सामने हुई. कीटनाशक की दुकान की कर्मचारी प्रिया वर्मा के साथ चार महिलाओं ने किसी विवाद को लेकर पिटाई कर दी. जिस क्षेत्र में यह घटना हुई, वहां व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा चौबीसों घंटे संचालित करने की अनुमति है. आरोपी महिलाओं ने पीड़िता को लात-घूंसों से मारा और बेल्ट से हमला कर दिया, उसको सड़क पर पटक दिया और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया'.

इंदौरी युवतियों की गुंडागर्दी, बीच सड़क पर चप्पल-जूतों और बेल्ट से युवती को पीटा, देखें Video

थाने बुलाकर आरोपी महिलाओं को दी चेतावनी: अधिकारी ने बताया कि 'तीन आरोपियों को सोमवार को थाने लाया गया और उन्हें भविष्य में इस तरह के हमलों में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी गई'. वायरल वीडियो में चार महिलाओं को पीड़िता के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है, लेकिन अधिकारी ने बताया कि 'शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में केवल तीन महिलाओं का नाम लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है'. PTI

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में मौजूद एलआईजी तिराहे पर कुछ युवतियों द्वारा एक युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है, पुलिस आरोपी महिलाओं को सोमवार को थाने लेकर आई और उन्हें भविष्य में इस तरह के हमलों में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि 'आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील अधिनियम), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (धमकाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है'. (Indore Assault Between Girls)

इंदौर में युवती की पिटाई का वीडियो वायरल

लात-घूंसों से पीटा, मोबाइल तोड़ा: एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि 'कथित घटना चार नवंबर की सुबह करीब एक बजे शहर के एलआईजी चौराहे पर एक भोजनालय के सामने हुई. कीटनाशक की दुकान की कर्मचारी प्रिया वर्मा के साथ चार महिलाओं ने किसी विवाद को लेकर पिटाई कर दी. जिस क्षेत्र में यह घटना हुई, वहां व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा चौबीसों घंटे संचालित करने की अनुमति है. आरोपी महिलाओं ने पीड़िता को लात-घूंसों से मारा और बेल्ट से हमला कर दिया, उसको सड़क पर पटक दिया और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया'.

इंदौरी युवतियों की गुंडागर्दी, बीच सड़क पर चप्पल-जूतों और बेल्ट से युवती को पीटा, देखें Video

थाने बुलाकर आरोपी महिलाओं को दी चेतावनी: अधिकारी ने बताया कि 'तीन आरोपियों को सोमवार को थाने लाया गया और उन्हें भविष्य में इस तरह के हमलों में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी गई'. वायरल वीडियो में चार महिलाओं को पीड़िता के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है, लेकिन अधिकारी ने बताया कि 'शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में केवल तीन महिलाओं का नाम लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है'. PTI

Last Updated : Nov 7, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.