इंदौर। शहर में आपराधिक गतिविधियां करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों की सप्लाई करने इंदौर आ रहे है. मुखबिर द्वारा बताए स्थान से इंदौर क्राइम ब्रांच ने थाना राऊ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ़, सुरेश मीणा को दबोच लिया.
इंदौर में हथियारों की सप्लाई : पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे लोग शहर में हथियार सप्लाई करते हैं. इसके बाद थाना राऊ में पराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गयी है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुछ और आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. बता दें कि इंदौर व इसके आसपास के जिलों में हथियारों की तस्करी बढ़ती जा रही है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मंडला में घोटाले का आरोपी गिरफ्तार : मंडला जिला प्रशासन के आदेश पर जनपद पंचायत सीईओ विनोद मरावी द्वारा पुलिस थाना नैनपुर में करीब 1 करोड़ 16 लाख 56 हजार रुपये के गबन के मामले में एफआईआर कराई. नैनपुर जनपद में कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र जांघेल द्वारा करोड़ों का घोटाला करने का आरोप है. वर्ष 2017 से पदस्थ रहे सीईओ जीके जैन के कार्यकाल से लेकर 6 सीईओ की डीएससी का उपयोग दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर आपरेटर जितेन्द्र जघेला द्वारा किया जाता रहा. मुखबिर की सूचना के आधार पर नैनपुर पुलिस ने ग्राम जहरमऊ से आरोपी को गिरफ्तार किया.