इंदौर। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश में कई नई पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. लेकिन इस कड़ी में इंदौर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नईम अंसारी को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी मोबाइल फोन के माध्यम से मिली है. फिलहाल पूरे ही मामले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने खजराना पुलिस से शिकायत की है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
AIMIM के पूर्व अध्यक्ष को मिली धमकी: इंदौर में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नईम अंसारी को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी मिली है. अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोने के माध्यम से धमकी दी है. नईम अंसारी ने इसकी शिकायत खजराना थाने की पुलिस से की है. खजराना पुलिस ने AIMIM के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नईम अंसारी की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर पंजीबध की है. जहां पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर आगे की तफ्तीश कर रही है.
पुलिस ने किया केस दर्ज: जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष AIMIM पार्टी के नईम अंसारी को 2 दिन पूर्व एक नंबर से फोन आता है और चुनाव नहीं लड़ने की बात पर गाली गलौज देकर धमकी दी जाती है. खजराना थाने के जांच अधिकारी अजय कुशवाह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करेगी.
Also Read: |
हथियार के साथ दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार: इंदौर में सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने वाले बदमाश पीयूष उर्फ आयुष सूर्यवंशी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर क्षेत्र और शहर में दहशत फैला रहा था. क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया गया कि ''आरोपी हथियार लहराकर दहशत फैला रहा था. उसके गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. उससे अन्य आपराधिक मामलों में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सकती है.''