इंदौर। कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने कल छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और इसी के तहत अवैध तरीके से संचालित हो रही एक फैक्ट्री पर दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से कीटनाशक पदार्थों का भंडारण जब्त किया .पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में मैसर्स प्लास्टो बायोकोल इंडस्ट्री के द्वारा लगातार अवैध तरीके से फर्टिलाइजर का भंडारण किया जा रहा है, इसी शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया और पाया कि वहां बड़ी मात्रा में कीटनाशक पदार्थों का भंडारण किया हुआ था, वह भी केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मानकों के विपरीत.
इसी शिकायत के आधार पर जहां कृषि विभाग ने फैक्ट्री में मौजूद कीटनाशक पदार्थों को जब्त कर लिया है, वहीं संचालक के खिलाफ बाणगंगा पुलिस को शिकायत की है वही बाणगंगा पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है.
बता दें केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन तय की हुई है उस गाइडलाइन के मुताबिक इस कंपनी को कीटनाशक पदार्थों व खेती से संबंधित जो दवाइयां हैं उनका भंडारण करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन उसके बाद भी इस कंपनी के द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा था जिस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.
इंदौर में पहले भी कृषि विभाग ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए इस तरह से कीटनाशक दवाइयों का भंडारण करने वालों पर मुहिम छेड़ी थी, लेकिन उसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने रसूखदारों के प्रभाव के चलते ऐसी कार्रवाइयों से बचना शुरू कर दिया, लेकिन एक बार फिर इंदौर शहर में कृषि विभाग के अधिकारियों ने ऐसे रसूखदार पर शिकंजा कसा है और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.