ETV Bharat / state

Indore Fraud Case: MPPSC में फेल होने के बाद फर्जी SDM बनकर लोगों को ठगा - फर्जी SDM बनकर लोगों को ठगा

इंदौर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को खुद को एसडीएम बताकर ठगता था. उसने पुलिस को बताया कि एमपीपीएससी एग्जाम में फेल होने के बाद उसने ये रास्ता चुना.

Indore Fraud Case
MPPSC में फेल होने के बाद फर्जी SDM बनकर लोगों को ठगा
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:30 PM IST

MPPSC में फेल होने के बाद फर्जी SDM बनकर लोगों को ठगा

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक युवक ने खुद को एसडीएम बताकर फरियादी से 4 चार लाख रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को एक फरियादी ने शिकायत की थी कि मुकेश राजपूत नामक एक युवक उनके ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर आया और खुद को एसडीएम बताकर भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये ले लिए.

एमपीपीएससी में हुआ फेल : इसके बाद संबंधित युवक ने किसी तरह की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी. ना ही भाई को नौकरी लगवाई. इसके बाद पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी इस तरह के कई प्रकरण दर्ज हैं. उसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने एमपीपीएससी की एग्जाम दी थी. वह एसडीएम बनने का सपना देखने लगा. लेकिन एग्जाम में वह फेल हो गया. इसी सपने को साकार करने के लिए उसने फर्जी एसडीएम बनकर इस तरह से धोखाधड़ी करने की शुरुआत की. इस तरह से उसने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है.

Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की मौत : इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र एक घर में युवक का शव मिला है. मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह घर पर पहुंचे और ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो उनके बेटे की लाश पड़ी हुई थी. मृतक का नाम चेतन है और वह अपने पिता के साथ यहीं पर रहता था. पिता किसी काम से अपने दूसरे मकान पर गए हुए थे. प्रारंभिक तौर पर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि संभवतः साइलेंट अटैक के कारण मौत हुई है. शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं हैं.

MPPSC में फेल होने के बाद फर्जी SDM बनकर लोगों को ठगा

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक युवक ने खुद को एसडीएम बताकर फरियादी से 4 चार लाख रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को एक फरियादी ने शिकायत की थी कि मुकेश राजपूत नामक एक युवक उनके ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो पर आया और खुद को एसडीएम बताकर भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये ले लिए.

एमपीपीएससी में हुआ फेल : इसके बाद संबंधित युवक ने किसी तरह की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी. ना ही भाई को नौकरी लगवाई. इसके बाद पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी इस तरह के कई प्रकरण दर्ज हैं. उसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने एमपीपीएससी की एग्जाम दी थी. वह एसडीएम बनने का सपना देखने लगा. लेकिन एग्जाम में वह फेल हो गया. इसी सपने को साकार करने के लिए उसने फर्जी एसडीएम बनकर इस तरह से धोखाधड़ी करने की शुरुआत की. इस तरह से उसने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है.

Must Read: अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की मौत : इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र एक घर में युवक का शव मिला है. मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह घर पर पहुंचे और ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो उनके बेटे की लाश पड़ी हुई थी. मृतक का नाम चेतन है और वह अपने पिता के साथ यहीं पर रहता था. पिता किसी काम से अपने दूसरे मकान पर गए हुए थे. प्रारंभिक तौर पर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि संभवतः साइलेंट अटैक के कारण मौत हुई है. शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.