ETV Bharat / state

Indore Sewerage Accident सीवरेज के काम के दौरान हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल - दो गंभीर घायल

इंदौर में एक बार फिर इंदौर नगर निगम अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते एक मजदूर की सीवरेज लाइन के कार्य के दौरान मौत हो गई. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस सहित तमाम अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है.

Indore Accident during sewerage work
इंदौर सीवरेज के काम के दौरान हादसा
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 6:23 PM IST

इंदौर सीवरेज के काम के दौरान हादसा

इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मधुमिलन चौराहे के नजदीक पिछले कई महीनों से रोड के बीच में काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का कार्य इंदौर नगर निगम व ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. इसी के चलते सोमवार देर शाम बड़ा हादसा घटित हो गया. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर मूल रूप से सारंगपुर के रहने वाले हैं और पिछले कई दिनों से एक प्रायवेट ठेकेदार के अधीन रहकर सीवरेज का काम कर रहे थे.

लापरवाही किसकी, जांच होगी : पुलिस द्वारा पूरा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिस अधिकारी के कारण लापरवाही हुई है, उसके खिलाफ करवाई की जाएगी. बताया जा रहा है जब मजदूर बिना सेफ्टी के वहां पर काम कर रहे थे. इसकी भी जानकारी निगम अधिकारियों को थी लेकिन उन्होंने ठेकेदार को किसी तरह की कोई हिदायत नहीं दी. नतीजा ये बड़ा हादसा हो गया. जिस समय हादसा हुआ, उस समय तीनों मजदूर गहरे गड्ढे में उतर कर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक मजदूर का पैर फिसल गया और फिर तीनों गहरे गड्ढे में गिर गए.

जेसीबी से सिर कटा : इस दौरान जब वहां पर मौजूद अन्य मजदूरों ने यह घटनाक्रम देखा तो उन्होंने वहीं पर मौजूद जेसीबी चालक को मजदूरों की मदद को कहा. जेसीबी चालक ने उन्हें निकलने का प्रयास किया. इसी दौरान मजदूरों पर जेसीबी का पंजा पहुंच गया, जिसके कारण एक मजदूर जेसीबी की चपेट में आ गया और उसका सिर अलग हो गया. इसके बाद जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक मजूदर की बॉडी को निकालकर एमवाय हॉस्पिटल भेजा तो वहीं दोनों मजदूरों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया.

सीवर खुदाई के दौरान हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत

लगातार हो रहे हादसे : वहीं जिस मजदूर की जेसीबी की चपटे में आने के कारण सिर अलग हुआ, उसके सिर को भी निगम कर्मचारी तलाशने में जुटे हुए हैं. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. बता दें कि इंदौर स्वच्छता में छठी बार पहले पायदान पर है और इंदौर नगर निगम लगातार सीवरेज व अलग-अलग तरह के कामों को यथावत रखती है. ये सभी काम प्राइवेट एजेंसियों द्वारा किए जाते हैं. जिनके द्वारा मजदूरों को किस तरह की कोई सेफ्टी नहीं दी जाती है और यही हादसे का कारण बनते हैं.

इंदौर सीवरेज के काम के दौरान हादसा

इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मधुमिलन चौराहे के नजदीक पिछले कई महीनों से रोड के बीच में काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का कार्य इंदौर नगर निगम व ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. इसी के चलते सोमवार देर शाम बड़ा हादसा घटित हो गया. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एमवाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर मूल रूप से सारंगपुर के रहने वाले हैं और पिछले कई दिनों से एक प्रायवेट ठेकेदार के अधीन रहकर सीवरेज का काम कर रहे थे.

लापरवाही किसकी, जांच होगी : पुलिस द्वारा पूरा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिस अधिकारी के कारण लापरवाही हुई है, उसके खिलाफ करवाई की जाएगी. बताया जा रहा है जब मजदूर बिना सेफ्टी के वहां पर काम कर रहे थे. इसकी भी जानकारी निगम अधिकारियों को थी लेकिन उन्होंने ठेकेदार को किसी तरह की कोई हिदायत नहीं दी. नतीजा ये बड़ा हादसा हो गया. जिस समय हादसा हुआ, उस समय तीनों मजदूर गहरे गड्ढे में उतर कर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक मजदूर का पैर फिसल गया और फिर तीनों गहरे गड्ढे में गिर गए.

जेसीबी से सिर कटा : इस दौरान जब वहां पर मौजूद अन्य मजदूरों ने यह घटनाक्रम देखा तो उन्होंने वहीं पर मौजूद जेसीबी चालक को मजदूरों की मदद को कहा. जेसीबी चालक ने उन्हें निकलने का प्रयास किया. इसी दौरान मजदूरों पर जेसीबी का पंजा पहुंच गया, जिसके कारण एक मजदूर जेसीबी की चपेट में आ गया और उसका सिर अलग हो गया. इसके बाद जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक मजूदर की बॉडी को निकालकर एमवाय हॉस्पिटल भेजा तो वहीं दोनों मजदूरों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया.

सीवर खुदाई के दौरान हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत

लगातार हो रहे हादसे : वहीं जिस मजदूर की जेसीबी की चपटे में आने के कारण सिर अलग हुआ, उसके सिर को भी निगम कर्मचारी तलाशने में जुटे हुए हैं. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. बता दें कि इंदौर स्वच्छता में छठी बार पहले पायदान पर है और इंदौर नगर निगम लगातार सीवरेज व अलग-अलग तरह के कामों को यथावत रखती है. ये सभी काम प्राइवेट एजेंसियों द्वारा किए जाते हैं. जिनके द्वारा मजदूरों को किस तरह की कोई सेफ्टी नहीं दी जाती है और यही हादसे का कारण बनते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.