इंदौर। इंदौर में एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में सड़क हादसों में कमी नहीं हो रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एक 5 महीने के बच्चे की एक्सीडेंट के कारण मौत हो गई. वहीं, पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. इस हादसे में बच्चे की मां को गंभीर चोटें आई हैं.
ये है पूरा मामला: पूरा मामला इंदौर की कनाडिया थाना क्षेत्र का है. कनाडिया थाना क्षेत्र में 5 महीने के बच्चे की एक्सीडेंट के कारण मौत हो गई. वह अपनी मां की गोद में था तभी नशे में धुत कार चालक ने मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते 5 माह के बच्चे को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उसकी मां को भी गंभीर चोट आई है. घटना के बाद बच्चे की मां को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में लगी है और परिजनों के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के एक्सीडेंट का मामले पहले भी सामने आ चुके है.
एमवाय हॉस्पिटल के चेस्ट वार्ड में सुसाइड: इंदौर में हुई एक अन्य घटना में एमवाय हॉस्पिटल के चेस्ट वार्ड की बाथरूम में एक घायल ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के मामले में घायल राजू जो कि देश गांव का रहने वाला था वह इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में आया हुआ था. गंभीर एक्सीडेंट के कारण उसका एक पैर पूरी तरीके से खराब हो गया था. इसी दौरान जिस वार्ड में वह भर्ती था उस वार्ड के बाथरूम में जाकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल की मर्चुरी में भेजे कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद से वह लगातार डिप्रेशन में था.