इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ईद उल अजहा (EId Al Adha) के कुर्बानी के बकरों की खूब चर्चा है. इन्हें देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक का मजमा लगा. गुलजार कॉलोनी के इन हैवी वेट बकरों की कीमत सैकड़ों या हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं.
Bakrid 2021: कुर्बानी से पहले बकरे चोरी, लग्जरी कार में बकरों को ले जाते CCTV में कैद आरोपी
दस महीनों की मेहनत है ये
इन बकरों के पोषक मोइन खान बताते हैं कि ये पंजाबी नस्ल के जीव उनके 10 महीनों की मेहनत का नतीजा हैं. काले रंग के बकरे का वजन 1 क्विंटल 80 किलो है तो वहीं चितकबरे बकरे का वजन 1 क्विंटल 45 किलो का है. काले बकरे के खरीदार बहुत आए उसके लिए लोग साढ़े 5 लाख तक देने को तैयार हुए तो दूसरे वाले की कीमत डेढ़ लाख तक लगाई गई.
शेखू और सुल्तान की डाइट भी नायाब
मोईन एक बकरे का नाम शेखू तो दूसरे का नाम सुल्तान रखा है. 10 माह से बकरों की देखभाल की. इन्हें इतना खिलाया पिलाया कि दोनों की हाइट भी 48 इंच है. इन्हें हर रोज खाने में काजू - बादाम, चने, पीपल की पत्तियों के साथ ही दूध और घी भी दिया जाता है. इतना ही दोनों बकरों के आराम गाह भी बनाया गया है और कमरे में कूलर, एसी व पंखे की व्यवस्था रहती है.