इंदौर। भंवरकुआं पुलिस को धामनोद जिला धार निवासी पवन शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके साथ कुछ लोगों ने धोखाधड़ी की है. इसके बाद पुलिस ने धारा 420, 201,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने ट्रक कटिंग गैंग के सदस्य मो.जावेद, राजेश परमार व नईम खांन आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार किया.
वाहनों की कटिंग करवाते थे : बदमाश फाइनेंस किए गए वाहनों के मालिकों की तलाश में रहते थे. जैसे ही फाइनेंस वाले वाहन बिकाऊ होते तो वे उसे बाजार से अधिक कीमत पर खरीद कर लेते थे. इसके बाद बिना नाम ट्रांसफर किये वाहनों की कटिंग करवा कर बेच देते थे. आरोपी इन वाहनों को अपने कामकाजी नौकर, ड्रायवर के नाम से खरीदकर धोखाधड़ी करते थे. वहीं आरोपी शातिर आदतन अपराधी भी हैं. जिनमें आरोपी नईम खान ट्रक कटिंग गिरोह का शातिर बदमाश हैं, जिसके विरुद्ध इंदौर, खण्डवा व देवास में 9 से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पहले से कई मामले दर्ज हैं : वहीं आरोपी राजेश परमार थाना सांवेर का सूचीबद्ध बदमाश है, जिसके विरुद्ध पूर्व में 7 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम लगातार पुछताछ कर रही है, जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना है. इस मामले में एक आरोपी रफीक उर्फ रप्पा लगातार फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. इस मामले में डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.