इंदौर। कम उम्र में लगातार हार्ट अटैक आने के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला इंदौर में हुआ. कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने के दौरान अचानक एक छात्र के सीने में दर्द उठा और वह आगे की बेंच पर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला बुधवार दोपहर का है.
अचानक उठा सीने में दर्द : इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र राजा माधव लोधी की मौत से उसके साथी व परिजन सदमे में हैं. कोचिंग के दौरान तबियत बिगड़ने पर उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसके दोस्तों के अनुसार माधव कोचिंग इंस्टीट्यूट में बैठकर पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वह गिर गया. उसे तत्काल समीप के अस्पताल ले जाया गया. उसे उपचार के लिए आईसीयू में ले जाया गया. कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ALSO READ: |
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल : राजा माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराए से रहता था. वह एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. कोचिंग में वह वह पीएससी की तैयारी कर रहा था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. वे राजा की हालत देखकर बेसुध हो गए. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि अचानक वह बेसुध होकर टेबल पर गिर जाता है. इसके बाद आसपास बैठे छात्र उसे देखकर घबरा जाते हैं. ये घटना दोपहर करीब 12:49 की है. अगले 10 मिनट में उसे अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में भंवरकुआ पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा.