इंदौर। भारतीय रेल यात्रियों की थकान दूर करने का प्रयास शुरू कर रही है. इसके तहत इंदौर से चलने वाली 29 ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच के यात्रियों को अब मसाज की सुविधा मिलने वाली है. इंदौर से चलने वाली लगभग 29 ट्रेनों में सिर और पैरों की मसाज की सुविधा रेलवे के द्वारा जल्द शुरू की जाएगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को यह मसाज की सुविधा मिलेगी.
रेल यात्रा के दौरान अगर यात्री थक गए हैं और रिलेक्स करना चाहते हैं, तो भारतीय रेल यात्रियों की थकान दूर करने मसाज की सुविधा शुरू करने जा रही है. इस सुविधा की शुरूआत इंदौर से रवाना होने वाले ट्रेनों से की जाएगी. अब चलती ट्रेन में सिर और पैर की मसाज की जाएगी इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी फुट और हेड मसाज की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी जिसके लिए रेलवे स्टेशन पर सेंटर भी खोले जा रहे हैं.
इसके लिए रतलाम मंडल ने एक कंपनी से अनुबंध किया है. इसके लिए मात्र 100 रूपए शुल्क रखा गया है. साथ ही नंबर भी रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा जो कि ट्रेनों के कोच में यात्रियों को नजर आएगा. इसके लिए कर्मचारी बकायदा वर्दी में रहेंगे और उनके पास परिचय पत्र भी होगा. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि सौ रुपए शुल्क में मसाज करने वाले कर्मचारी अनुबंध करने वाली कंपनी को उपलब्ध होंगे या नहीं.