इंदौर। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत ने पारी और 130 रनों से मात देकर टेस्ट मैच पर कब्जा किया. मैच भले ही खत्म हो गया हो लेकिन लोगों में अब भी उत्साह बरकरार है.
सिर्फ 3 दिन में मैच पर कब्जा
शहर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 14 नवंबर से शुरू हुआ था. जिसे लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह था. भारत ने ये सीरीज बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सिर्फ तीन दिनों में अपने नाम कर लिया.
मैच के बाद भी लोगों में उत्साह
भले ही मैच खत्म हो गया हो, लेकिन भारत की जीत और शहर के स्टेडियम में मैच होने के कारण शहरवासी काफी उत्साहित नजर आए. वहीं जिस तरह से इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, लोगों का कहना था कि बाकी मैच का भी इंदौर शहर में होना चाहिए.
खिलाड़ियों को दर्शकों ने खूब सराहा
दर्शकों ने टीम इंडिया के खिलाड़ीयों की बैटिंग और बॉलिंग की जमकर तारीफ की. दर्शकों ने कहा कि खिलाड़ियों ने बहोत अच्छा खेला. आगे भी उनसे इसी तरह के खेल की उम्मीद है.