इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इस बार शहर के पीटीसी ग्राउंड पर किया जाएगा. सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने आज रिहर्सल परेड का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से 15 अगस्त को होने वाली परेड की रिहर्सल की. इस दौरान किस तरह से मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा, उस पर पॉइंट टू पॉइंट रिहर्सल की गई. कितनी बजे परेड शुरू होगी और कौन वक्ता किस समय बोलेगा, मुख्य तिथि किस तरह से आएंगे और किन लोगों को सम्मानित करेंगे. इस तरह से कार्यक्रम का पूरी तरीके से रिहर्सल की गई.
रिहर्सल का मुआयना करने के लिए खुद एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र पीटीसी परेड ग्राउंड पहुंची और परेड का मुआयना किया. इस दौरान एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही बताया जा रहा है कि मुख्य परेड में किस तरह की कोई गलती ना हो, उस को लेकर इस तरह की रिहर्सल की गई है. एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाताया कि सुरक्षा के एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की गई है.