इंदौर। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 2 रुपए तक का इजाफा हुआ है.पेट्रोल और डीजल में हो रही वृद्धि का असर अब आम जनजीवन पर भी पड़ने लगा है.
वहीं पेट्रोल और डीजल व्यवसाय से जुड़े लोगों की मानें तो कीमतों में वृद्धि का कारण पेट्रोल और डीजल के उत्पादन और आपूर्ति में कमी है. भारत में 90% क्रूड ऑयल आयात किया जाता है. वर्तमान में जिन देशों से क्रूड ऑयल आयात किया जाता है वहां स्थितियां सामान्य होने के चलते भी आपूर्ति में कमी आई है.
भारत में सबसे अधिक ऑयल ईरान से लिया जाता है. वहीं ईरान से वर्तमान में 25 लाख बैरल की जगह 5 लाख बैरल ही क्रूड ऑयल निर्यात किया गया है. जिसके चलते भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. वहीं आने वाले दिनों में इन देशों की स्थितियों के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और भी वृद्धि होने की आशंका है.