इंदौर। इंदौर में आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के फार्म पर छापेमार कार्रवाई की. एमजी रोड स्थित बोलिया टॉवर में हुई इस छापामार कार्रवाई में करोड़ों की आयकर चोरी सामने आने की संभावना है.
आयकर विभाग की टीम को लगातार अनियमित की शिकायतें मिल रही थी और उसी कड़ी में इनकम टैक्स विभाग देर रात तक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर पहुंचा और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी तकरीबन 2 गाड़ियों के माध्यम से यहां पर पहुंचे थे उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी. इसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर मौजूद विभिन्न दस्तावेज को देर रात तक खंगालती रही.