इंदौर। इंदौर में गुजरात के कुछ व्यापारियों ने नकली बीज पहुंचा दिया. जब इसकी जानकारी कृषि विभाग को लगी तो विभाग ने पूरे मामले की जानकारी रावजी बाजार पुलिस को दी. रावजी बाजार पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कपास का अमानक बीज : पुलिस ने बताया कि गुजरात से मध्यप्रदेश के किसानों के लिए कपास का अमानक बीज आया. इसे कृषि विभाग ने पकड़ लिया. इस मामले में रावजी बाजार थाने में केस दर्ज करवाया गया है. गुजरात के भरत भाई पटेल और अन्य के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है. आरोप है कि आने वाले दिनों में कपास के सीजन की बुवाई के लिए गुजरात से कपास का बीज इंदौर के लिए भेजा गया, उसका लाइसेंस नहीं है.
मैट्रोमोनियल साइट के जरिए युवतियों को ठगते थे, सिर्फ दो माह में 90 लाख का ट्रांजेक्शन
जांच के लिए लैब भेजा : कृषि विभाग द्वारा बीज जब्त कर जांच के लिए लैब में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि यह जो बीज जब्त किया गया है, उसकी कीमत लाखों रुपए हैं. आरोपियों ने किसानों के साथ ठगी का प्रयास किया है. संभावना जताई जा रही है कि गुजरात के व्यापारियों ने इंदौर में जो बीज पहुंचाया है, वह नकली हो सकता है. कृषि विभाग के अलावा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. (Incidents of fraud continue in Indore) (Fake cotton seeds caught in Indore)