ETV Bharat / state

व्यापार शुरू करने के नाम पर दंपत्ति ने ठगे 13 लाख रुपए - इंदौर न्यूज

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पति और पत्नी ने 13 लाख रुपए ठग लिए. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Chhatripura Police Station Area
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 3:50 AM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दंपत्ति ने एक महिला को झांसे में लेकर सिलाई कारखाना खुलवाने की बात कही और 13 लाख 50 रुपये ठग लिए. बंटी और बबली के खिलाफ और भी शिकायतें पुलिस को मिली है. पुलिस ने ठग दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

  • साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी

छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि फरियादी पूजा जैन तिरुपति अपार्टमेंट मालगंज में रहती है. फरियादी की शिकायत पर आरोपी बसंत नटराजन और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल फरियादी और आरोपी के बीच एक जिम में दोस्ती हुई थी. आरोपियों ने फरियादी महिला को झांसा दिया कि सिलाई का कारखाना मिलकर खोल लेते हैं. उसमें बड़ा मुनाफा होगा. कारखाना खोलने के नाम पर उन्होंने मशीनें मंगवाने का कोटेशन मंगवाया और फरियादी पूजा से एक बार एक लाख और दूसरी बार में साढ़े 12 लाख रुपए ले लिए.

अमेरिका में रहने वाले युवक से धोखाधड़ी, नकली दस्तावेजों के आधार पर बेचा प्लाट

जब कई दिनों तक मशीन नहीं आई तो फरियादी महिला ने आरोपी दंपत्ति से पूछताछ की और अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता लगा कि उसके साथ ठगी हो गई. जिस कंपनी से मशीनें मंगवाई जा रही थी उनके कोटेशन ही नकली थे. पूरा पैसा आरोपी बसंत और उसकी पत्नी के खाते में गया है. फरियादी पूजा ने मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की थी. जांच के बाद दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दंपत्ति ने एक महिला को झांसे में लेकर सिलाई कारखाना खुलवाने की बात कही और 13 लाख 50 रुपये ठग लिए. बंटी और बबली के खिलाफ और भी शिकायतें पुलिस को मिली है. पुलिस ने ठग दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

  • साढ़े 13 लाख रुपए की ठगी

छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि फरियादी पूजा जैन तिरुपति अपार्टमेंट मालगंज में रहती है. फरियादी की शिकायत पर आरोपी बसंत नटराजन और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल फरियादी और आरोपी के बीच एक जिम में दोस्ती हुई थी. आरोपियों ने फरियादी महिला को झांसा दिया कि सिलाई का कारखाना मिलकर खोल लेते हैं. उसमें बड़ा मुनाफा होगा. कारखाना खोलने के नाम पर उन्होंने मशीनें मंगवाने का कोटेशन मंगवाया और फरियादी पूजा से एक बार एक लाख और दूसरी बार में साढ़े 12 लाख रुपए ले लिए.

अमेरिका में रहने वाले युवक से धोखाधड़ी, नकली दस्तावेजों के आधार पर बेचा प्लाट

जब कई दिनों तक मशीन नहीं आई तो फरियादी महिला ने आरोपी दंपत्ति से पूछताछ की और अपने स्तर पर पड़ताल की, तो पता लगा कि उसके साथ ठगी हो गई. जिस कंपनी से मशीनें मंगवाई जा रही थी उनके कोटेशन ही नकली थे. पूरा पैसा आरोपी बसंत और उसकी पत्नी के खाते में गया है. फरियादी पूजा ने मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की थी. जांच के बाद दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.