ETV Bharat / state

सांवेर विधानसभा उपचुनाव: सुरक्षा की दृष्टि से 39 सेक्टरों में बांटा गया क्षेत्र, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी निगाह - Sanver assembly by election

इंदौर की सांवेर सीट पर भी कल मतदान होना है जिसे लेकर इंदौर पुलिस ने अभी से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए तैयारी पूरी कर रही है. वहीं सांवेर में 380 मतदान केंद्र पर तीन हजार से ज्यादा पुलिस जवानों सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसे लेकर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Indore News
इंदौर पुलिस
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:05 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश कि कई सीटों पर कल मतदान होना है, उसी कड़ी में इंदौर की सांवेर सीट पर भी कल मतदान होगा, जिसको लेकर इंदौर पुलिस ने अभी से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं इंदौर पुलिस ने एक रोड मेप भी तैयार किया है, जिसके मुताबिक पूरी विधानसभा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और किसी भी तरह की गड़बड़ होने पर तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई भी करेंगे. वहीं सुरक्षा को लेकर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत.

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से बातचीत

मध्य प्रदेश में कल एक बार फिर सत्ता को लेकर उपचुनाव होना है उसको लेकर यदि बात की जाए तो मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा में कल मतदान होंगे. वहीं इंदौर की सांवेर सीट भी काफी प्रतिष्ठित सीटों में से एक मानी जा रही है. यहां से कांग्रेस की तरफ से प्रेमचंद गुड्डू तो बीजेपी की तरफ से तुलसी सिलावट मैदान में है, वहीं दोनों ओर से जमकर पार्टियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया और कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के दिग्गजों ने सांवेर विधानसभा पर तुलसीराम सिलावट को जिताने के लिए अपील की. वहीं प्रेमचंद गुड्डू ने भी सांवेर के किले में सेंध लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए तथा कल इस विधानसभा पर किसी तरह का कोई विवाद खड़ा ना हो उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है.

सांवेर में तीन हजार से ज्यादा का सुरक्षा बल तैनात

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सांवेर चुनाव को देखते हुए एक रोड मैप तैयार किया है. इस रोडमैप के मुताबिक पुलिस ने सांवेर विधानसभा को 39 सेक्टरों में बांट दिया है, वहीं चुनाव को देखते हुए तीन हजार से अधिक का बल सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगा. वहीं कई कंपनियां भी बाहर से आई हुई है. वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सीआईएसएफ जैसी कंपनियों को बुलाया गया है. इसी के साथ गोवा पुलिस भी सांवेर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी. इस तरह से कुल तीन हजार के आसपास का बल सांवेर उपचुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेगा.

ये भी पढ़े-युवाओं के हाथ में गुड्डू और तुलसी का सियासी भविष्य, बीजेपी का 'स्पेशल 11' तो कांग्रेस का 'एक बूथ 10 यूथ'

वही इंदौर डीआईजी का यह भी कहना है कि सांवेर विधानसभा में कुल 380 मतदान केंद्र है जिसमें से 120 क्रिटिकल मतदान केंद्र है और यहां पर बकायदा अतिरिक्त बल, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगाया गया है. फिलहाल अब देखना होगा कि कल चुनाव को लेकर मतदान होगा और सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सख्ती से मतदान करवाना शुरू कर देगी.

किसी भी विवाद से निपटने के लिए इंदौर डीआईजी का कहना है कि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था व बल तैनात किया हुआ है, पुलिस का उद्देश्य है कि पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा और यदि कोई भी हुड़दंग मचाएगा तो उस पर सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी.

इंदौर। मध्य प्रदेश कि कई सीटों पर कल मतदान होना है, उसी कड़ी में इंदौर की सांवेर सीट पर भी कल मतदान होगा, जिसको लेकर इंदौर पुलिस ने अभी से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं इंदौर पुलिस ने एक रोड मेप भी तैयार किया है, जिसके मुताबिक पूरी विधानसभा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और किसी भी तरह की गड़बड़ होने पर तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई भी करेंगे. वहीं सुरक्षा को लेकर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत.

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से बातचीत

मध्य प्रदेश में कल एक बार फिर सत्ता को लेकर उपचुनाव होना है उसको लेकर यदि बात की जाए तो मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा में कल मतदान होंगे. वहीं इंदौर की सांवेर सीट भी काफी प्रतिष्ठित सीटों में से एक मानी जा रही है. यहां से कांग्रेस की तरफ से प्रेमचंद गुड्डू तो बीजेपी की तरफ से तुलसी सिलावट मैदान में है, वहीं दोनों ओर से जमकर पार्टियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया और कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के दिग्गजों ने सांवेर विधानसभा पर तुलसीराम सिलावट को जिताने के लिए अपील की. वहीं प्रेमचंद गुड्डू ने भी सांवेर के किले में सेंध लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए तथा कल इस विधानसभा पर किसी तरह का कोई विवाद खड़ा ना हो उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है.

सांवेर में तीन हजार से ज्यादा का सुरक्षा बल तैनात

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सांवेर चुनाव को देखते हुए एक रोड मैप तैयार किया है. इस रोडमैप के मुताबिक पुलिस ने सांवेर विधानसभा को 39 सेक्टरों में बांट दिया है, वहीं चुनाव को देखते हुए तीन हजार से अधिक का बल सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगा. वहीं कई कंपनियां भी बाहर से आई हुई है. वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सीआईएसएफ जैसी कंपनियों को बुलाया गया है. इसी के साथ गोवा पुलिस भी सांवेर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी. इस तरह से कुल तीन हजार के आसपास का बल सांवेर उपचुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेगा.

ये भी पढ़े-युवाओं के हाथ में गुड्डू और तुलसी का सियासी भविष्य, बीजेपी का 'स्पेशल 11' तो कांग्रेस का 'एक बूथ 10 यूथ'

वही इंदौर डीआईजी का यह भी कहना है कि सांवेर विधानसभा में कुल 380 मतदान केंद्र है जिसमें से 120 क्रिटिकल मतदान केंद्र है और यहां पर बकायदा अतिरिक्त बल, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगाया गया है. फिलहाल अब देखना होगा कि कल चुनाव को लेकर मतदान होगा और सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सख्ती से मतदान करवाना शुरू कर देगी.

किसी भी विवाद से निपटने के लिए इंदौर डीआईजी का कहना है कि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था व बल तैनात किया हुआ है, पुलिस का उद्देश्य है कि पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाया जाएगा और यदि कोई भी हुड़दंग मचाएगा तो उस पर सख्ती से कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.