इंदौर। देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. मरीजों की संख्या 2 हजार के पास पहुंच गई है, जबकि 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मध्यप्रदेश में इंदौर शहर सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में है, जिसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए 8 दिन तक मौन व्रत रखकर भगवान से प्रार्थना की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पिछले 8 दिन से भगवान की भक्ति में लीन थे और गुरुवार को रामनवमी पर उन्होंने घर पर परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बरतते हुए भजन गाने वाले परिवार के वीडियो को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
बता दें कि कोरोना वायरस की शुरूआत होने के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय शहर के एकांत में पहाड़ पर बने पितरेश्वर धाम में जाकर 8 दिनों तक के लिए मौन व्रत रहकर हनुमान जी पूजा आराधना की.
गुरुवार को रामनवमी है इसको लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामनवमी को धूमधाम के मनाया जाए. हालांकि उन्होंने रामनवमी को खास बनाने के लिए ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने परिवार के साथ 3 मिनट का त्योहार मनाते हुए वीडियो भेजें और जो भी वीडियो अच्छा होगा उसे इनाम दिया जाएगा.