इंदौर। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति (Vice Chancellor) का पदनाम बदलकर कुलगुरू किया जाएगा. यह घोषणा की है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने. एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कुलपति के पदनाम में बदलाव का प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजा जाएगा. इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं.
सीएम, राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने बताया कि कुछ दिनों पहले विद्वानों की बैठक में चर्चा के दौरान कुलपति (Vice Chancellor) का पदनाम बदलने का प्रस्ताव आया था. इस पर चर्चा में सभी ने सहमति जताई थी, अब इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जल्द ही प्रस्ताव को मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए जा रहे हैं कोर्स
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. ताकि छात्र अपनी रुचि के हिसाब से विषयों को चुनकर अपनी स्कील्स को बेहतर करें और रोजगार पा सके.