इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बदमाश चुरा कर ले गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 की है. यहां रहने वाले मनोहर सिंह की घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार को बदमाश चुरा कर ले गए. इस मामले में फरियादी ने खुद इंदौर शहर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही मांगलिया टोल टैक्स के फुटेज खंगाले. जिसमें बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी को शिवपुरी की ओर ले जाते हुए नजर आ रहे है. वही गाड़ी की नंबर प्लेट भी उन्होंने बदलकर बिहार पासिंग गाड़ी की नंबर प्लेट लगा ली. फिर मामले में पुलिस अभी भी जांच का आश्वासन दे रही है.
गाड़ी पर लिखे टैग से ट्रेस हुई गाड़ी
फरियादी मनोहर ने अपनी गाड़ी पर एक टैग लिखवाया हुआ था. इसी के माध्यम से उन्होंने अपनी गाड़ी को ट्रेस किया और विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस के सुपुर्द किए है. लेकिन पुलिस अभी भी पूरे मामले में जांच की बात ही कर ही है.