इंदौर। जिले में अवैध खनन में लगे खनिज माफिया के खिलाफ जारी अभियान के चलते इंदौर जिला प्रशासन ने 267 मामलों में दोषी आरोपियों पर 20 करोड़ से ज्यादा का अर्थदंड लगाया है, प्रदेश में इंदौर एकमात्र जिला है, जहां खनन माफिया के खिलाफ करोड़ों की वसूली के नोटिस दिए जा रहे हैं.
- अवैध खनन के खिलाफ अभियान
इंदौर में अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के प्रमुख एडीएम अभय बेडेकर के मुताबिक जिले में जारी वित्तीय वर्ष में फिलहाल अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण, गिट्टी मुरमुरेद के 267 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, इन प्रकरणों में ₹20 करोड़ 36 लाख का जुर्माना लगाया गया है, इसके अलावा खनिज विभाग अब तक जिले में 10 करोड़ 56 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त कर चुका है, इसके अलावा अवैध उत्खनन के 8 प्रकरण संबंधित न्यायालय में विचाराधीन हैं, रेत के अवैध परिवहन के 11 प्रकरण अलग से निराकरण के लिए, न्यायालय में प्रचलन में है, इसके अलावा जिले में ओवरलोड खनिज रेत की रोकथाम के लिए खनिज विभाग राजस्व विभाग पुलिस के साथ मिलकर सतत निगरानी कर रही है, जिसके लिए डबल चौकी नाका पर एक टीम भी तैनात की गई है.