ETV Bharat / state

Indore TI Suicide Case: मृतक के चल रहे थे दो अफेयर! तीसरी पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, महिला ASI भी कम नहीं

इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में महिला ASI को गोली मारकर घायल करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले TI हाकम सिंह पवार के मामले में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पता चला है कि हाकम सिंह ने तीन शादियां की थीं. इसके अलावा दो महिलाओं से अफेयर भी चल रहा था. जांच में ये तथ्य निकलकर सामने आ रहा है कि इस घटना के पीछे ब्लैकमेलिंग और रुपयों का लेनदेन है. पुलिस इस लाइन पर जांच आगे बढ़ा रही है. (Indore TI Suicide Case) (TI suicide in Indore) (firing in indore police control room) (TI Shoot Lady ASI) (Important points of police investigation) (Three marriages affair with two women)

TI Shoot Lady ASI
TI हाकम सिंह पवार के मामले में नए नए खुलासे
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 1:25 PM IST

इंदौर। महिला ASI को गोली मारकर घायल करने के बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले TI हाकम सिंह सिंह के बारे अब कई बाते सामने आ रही हैं. बताया जाता है कि हाकम सिंह पवार ने तीन शादियां की थीं. जिस महिला ASI को गोली मारी, उससे उनका अफेयर चल रहा था. इंदौर में ही रहने वाली दूसरी पत्नी ने बताया कि कैसे कुछ दिनों से पति हाकम सिंह की जिंदगी में उथल-पुथल चल रही थी. शायद वह ब्लैकमेलिंग से परेशान थे. इसके साथ ही वह बड़ी मात्रा में लेनदेन को लेकर भी टेंशन में थे. (Indore TI Suicide Case)

TI Shoot Lady ASI
TI हाकम सिंह पवार के मामले में नए नए खुलासे

तीन शादियों की बात सामने आई: बता दें कि खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार मूलतः उज्जैन जिले के तराना के रहने वाले थे. वह पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने पुलिस विभाग में बेहतर काम किए और थाना प्रभारी बन गए. वह इंदौर के सराफा खुडैल और गौतमपुरा में थाना प्रभारी रहे. बताया जा रहा है कि उनकी पहली शादी तराना की लीलावती से रीतिरिवाज के तहत हुई थी. वह महिला अभी भी तराना में ही रहती है. इसके बाद हाकम सिंह ने सीहोर की रहने वाली सरस्वती से दूसरी शादी कर ली. जब हाकम सिहं की पोस्टिंग इंदौर के गौतमपुरा थाने में हुई तो इसी दौरान उनकी जान- पहचान रेशमा शेख नामक महिला से हुई. रेशमा को पत्नी के रूप में अपने साथ रखा.

जिस ASI को गोली मारी, उससे भी अफेयर: जिस महिला एएसआई को गोली मारी, उससे हाकम सिंह पवार की दोस्ती 2018 में हुई थी. इसी दौरान हाकम सिंह पवार का तबादला महेश्वर हुआ लेकिन दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग की शुरुआत हो चुकी थी. इसके बाद हाकम सिंह का तबादला भोपाल हो गया. उन्होंने भोपाल में भी एक पुलिसकर्मी महिला माया को पत्नी के रूप में रख लिया. बताया जा रहा है कि हाकम सिंह पवार फिलहाल भोपाल के श्यामला माहिल थाने में पदस्थ थे. वह भोपाल में किराए का फ्लैट लेकर रहते थे. जिस महिला एएसआई को गोली मारी गई, उसने थाना प्रभारी हाकम सिंह के खिलाफ भोपाल जाकर कार हड़पने की शिकायत भी की थी. उसी के बाद से वह काफी परेशान चल रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वह छुट्टी पर चल रहे थे. इसी दौरान वह इंदौर पहुंचे और इस घटनाक्रम को अंजाम दे दिया.

तीसरी पत्नि पहुंची मर्चुरी: हाकम सिंह की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों के साथ ही उनकी तीसरी पत्नी को लगी तो वो भी इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल स्थित मर्चुरी पर पहुंची. गौतमपुरा की रहने वाली रेशमा शेख उर्फ जग्गू हॉस्पिटल में शव को देखने की जिद करने लगी. बताया जा रहा है कि रेशमा हाकम सिंह पवार की तीसरी पत्नी है. गौतमपुरा पोस्टिंग के दौरान हाकम सिंह पवार ने उज्जैन में एक मंदिर में रेशमा से विधि- विधान से शादी की थी. शादी के बाद हाकम सिंह पवार ने रेशमा उर्फ जग्गू को बायपास स्थित टाउनशिप में मकान दिलवा दिया था.

दूसरी पत्नी को बताया था परेशानी का कारण: हाकम सिंह जब भी इंदौर आते थे तो बायपास स्थित जग्गू के मकान में ही रुकते थे. जब वह भोपाल से छुट्टी पर आए तो रेशमा उर्फ जग्गू के साथ ही बायपास मकान में रुके. इस दौरान वह काफी परेशान थे और जग्गू ने भी कई बार उनसे परेशानी का कारण पूछा तो थाना प्रभारी का कहना था कि किसी ग्लोबल कपड़े वाले से हिसाब करना है और ऐसा बताया जा रहा है कि ग्लोबल कपड़े वाले से तकरीबन 25 लाख रुपए का हिसाब-किताब था. इसके बारे में जानकारी थाना प्रभारी ने रेशमा को दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि यदि आज पैसे नहीं मिले तो वह संबंधित व्यक्ति को मार देंगे या खुद मर जाएंगे. साथ ही काफी डिप्रेशन में भी चल रहे थे. बताया जाता है कि और किसी तरह की कोई जानकारी हाकम सिंह ने नहीं दी थी.

TI Shoot Lady ASI: इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम में ASI को गोली मार TI ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग की आशंका

जिस महिला एएसआई को गोली मारी, वह शक के घेरे में: हाकम सिंह पवार के अन्य परिजन इंदौर पहुंच चुके हैं और उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी है. बताया जा रहा है कि जिस महिला एएसआई से विवाद हुआ है, वह लगातार पिछले काफी दिनों से थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार को परेशान कर रही थी. प्रेम- प्रसंग के दौरान तकरीबन 50 लाख रुपए का लेनदेन और एक कार को लेकर यह पूरा विवाद सामने आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है. हाकम सिंह की मौत किन कारणों के चलते हुई और किन कारणों के चलते उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसके बारे में भी जांच- पड़ताल की जा रही है.

खरगोन की रहने वाली हैं रंजना: घायल एसआई रंजना खरगोन जिले की रहने वाली हैं और उनकी पहली पोस्टिंग धार में हुई थी. वे साल 2018 में इंदौर आई थीं, पुलिस कंट्रोल रूम में रीगल पर ही ASI के पद पर थीं. वर्ष 2014 में सीधी भर्ती के जरिए रंजना विभाग में ज्वाइन हुई थीं. फिलहाल घायल महिला एसआई का उपचार चल रहा है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. घायल रंजना ने खुलासा करते हुए बताया कि गाड़ी को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था और वह बातचीत करने के लिए इंदौर आए हुए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और उसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया.

आगर के रहने वाले हैं थाना प्रभारी: थाना प्रभारी हाकम सिंह मूलतः आगर के रहने वाले हैं और काफी सालों से इंदौर सहित विभिन्न जिलों में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना आगर में रहने वाले परिजनों को भी दे दी गई है. टीआई अभी कुछ दिनों बाद पहले ही ट्रांसफर होकर भोपाल के श्यामला हिल्स थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हुए हैं. अभी पिछले दिनों 3 दिन की छुट्टी लेकर वह इंदौर पहुंचे और यहां पर घटनाक्रम को अंजाम दे दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

(TI suicide in Indore) (firing in indore police control room) (TI Shoot Lady ASI) (Important points of police investigation) (Three marriages affair with two women)

इंदौर। महिला ASI को गोली मारकर घायल करने के बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले TI हाकम सिंह सिंह के बारे अब कई बाते सामने आ रही हैं. बताया जाता है कि हाकम सिंह पवार ने तीन शादियां की थीं. जिस महिला ASI को गोली मारी, उससे उनका अफेयर चल रहा था. इंदौर में ही रहने वाली दूसरी पत्नी ने बताया कि कैसे कुछ दिनों से पति हाकम सिंह की जिंदगी में उथल-पुथल चल रही थी. शायद वह ब्लैकमेलिंग से परेशान थे. इसके साथ ही वह बड़ी मात्रा में लेनदेन को लेकर भी टेंशन में थे. (Indore TI Suicide Case)

TI Shoot Lady ASI
TI हाकम सिंह पवार के मामले में नए नए खुलासे

तीन शादियों की बात सामने आई: बता दें कि खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार मूलतः उज्जैन जिले के तराना के रहने वाले थे. वह पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने पुलिस विभाग में बेहतर काम किए और थाना प्रभारी बन गए. वह इंदौर के सराफा खुडैल और गौतमपुरा में थाना प्रभारी रहे. बताया जा रहा है कि उनकी पहली शादी तराना की लीलावती से रीतिरिवाज के तहत हुई थी. वह महिला अभी भी तराना में ही रहती है. इसके बाद हाकम सिंह ने सीहोर की रहने वाली सरस्वती से दूसरी शादी कर ली. जब हाकम सिहं की पोस्टिंग इंदौर के गौतमपुरा थाने में हुई तो इसी दौरान उनकी जान- पहचान रेशमा शेख नामक महिला से हुई. रेशमा को पत्नी के रूप में अपने साथ रखा.

जिस ASI को गोली मारी, उससे भी अफेयर: जिस महिला एएसआई को गोली मारी, उससे हाकम सिंह पवार की दोस्ती 2018 में हुई थी. इसी दौरान हाकम सिंह पवार का तबादला महेश्वर हुआ लेकिन दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग की शुरुआत हो चुकी थी. इसके बाद हाकम सिंह का तबादला भोपाल हो गया. उन्होंने भोपाल में भी एक पुलिसकर्मी महिला माया को पत्नी के रूप में रख लिया. बताया जा रहा है कि हाकम सिंह पवार फिलहाल भोपाल के श्यामला माहिल थाने में पदस्थ थे. वह भोपाल में किराए का फ्लैट लेकर रहते थे. जिस महिला एएसआई को गोली मारी गई, उसने थाना प्रभारी हाकम सिंह के खिलाफ भोपाल जाकर कार हड़पने की शिकायत भी की थी. उसी के बाद से वह काफी परेशान चल रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वह छुट्टी पर चल रहे थे. इसी दौरान वह इंदौर पहुंचे और इस घटनाक्रम को अंजाम दे दिया.

तीसरी पत्नि पहुंची मर्चुरी: हाकम सिंह की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों के साथ ही उनकी तीसरी पत्नी को लगी तो वो भी इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल स्थित मर्चुरी पर पहुंची. गौतमपुरा की रहने वाली रेशमा शेख उर्फ जग्गू हॉस्पिटल में शव को देखने की जिद करने लगी. बताया जा रहा है कि रेशमा हाकम सिंह पवार की तीसरी पत्नी है. गौतमपुरा पोस्टिंग के दौरान हाकम सिंह पवार ने उज्जैन में एक मंदिर में रेशमा से विधि- विधान से शादी की थी. शादी के बाद हाकम सिंह पवार ने रेशमा उर्फ जग्गू को बायपास स्थित टाउनशिप में मकान दिलवा दिया था.

दूसरी पत्नी को बताया था परेशानी का कारण: हाकम सिंह जब भी इंदौर आते थे तो बायपास स्थित जग्गू के मकान में ही रुकते थे. जब वह भोपाल से छुट्टी पर आए तो रेशमा उर्फ जग्गू के साथ ही बायपास मकान में रुके. इस दौरान वह काफी परेशान थे और जग्गू ने भी कई बार उनसे परेशानी का कारण पूछा तो थाना प्रभारी का कहना था कि किसी ग्लोबल कपड़े वाले से हिसाब करना है और ऐसा बताया जा रहा है कि ग्लोबल कपड़े वाले से तकरीबन 25 लाख रुपए का हिसाब-किताब था. इसके बारे में जानकारी थाना प्रभारी ने रेशमा को दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि यदि आज पैसे नहीं मिले तो वह संबंधित व्यक्ति को मार देंगे या खुद मर जाएंगे. साथ ही काफी डिप्रेशन में भी चल रहे थे. बताया जाता है कि और किसी तरह की कोई जानकारी हाकम सिंह ने नहीं दी थी.

TI Shoot Lady ASI: इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम में ASI को गोली मार TI ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग की आशंका

जिस महिला एएसआई को गोली मारी, वह शक के घेरे में: हाकम सिंह पवार के अन्य परिजन इंदौर पहुंच चुके हैं और उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी है. बताया जा रहा है कि जिस महिला एएसआई से विवाद हुआ है, वह लगातार पिछले काफी दिनों से थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार को परेशान कर रही थी. प्रेम- प्रसंग के दौरान तकरीबन 50 लाख रुपए का लेनदेन और एक कार को लेकर यह पूरा विवाद सामने आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है. हाकम सिंह की मौत किन कारणों के चलते हुई और किन कारणों के चलते उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसके बारे में भी जांच- पड़ताल की जा रही है.

खरगोन की रहने वाली हैं रंजना: घायल एसआई रंजना खरगोन जिले की रहने वाली हैं और उनकी पहली पोस्टिंग धार में हुई थी. वे साल 2018 में इंदौर आई थीं, पुलिस कंट्रोल रूम में रीगल पर ही ASI के पद पर थीं. वर्ष 2014 में सीधी भर्ती के जरिए रंजना विभाग में ज्वाइन हुई थीं. फिलहाल घायल महिला एसआई का उपचार चल रहा है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. घायल रंजना ने खुलासा करते हुए बताया कि गाड़ी को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था और वह बातचीत करने के लिए इंदौर आए हुए थे. इसी दौरान विवाद हो गया और उसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया.

आगर के रहने वाले हैं थाना प्रभारी: थाना प्रभारी हाकम सिंह मूलतः आगर के रहने वाले हैं और काफी सालों से इंदौर सहित विभिन्न जिलों में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना आगर में रहने वाले परिजनों को भी दे दी गई है. टीआई अभी कुछ दिनों बाद पहले ही ट्रांसफर होकर भोपाल के श्यामला हिल्स थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हुए हैं. अभी पिछले दिनों 3 दिन की छुट्टी लेकर वह इंदौर पहुंचे और यहां पर घटनाक्रम को अंजाम दे दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

(TI suicide in Indore) (firing in indore police control room) (TI Shoot Lady ASI) (Important points of police investigation) (Three marriages affair with two women)

Last Updated : Jun 25, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.